अंबानी को फिर मिली धमकी, बदमाशों ने इस बार की जान बख्शने के लिए 200 करोड़ रुपए देने की मांग
हाईलाइट्स
अबानी से अवैध वसूली के लिए काफी दिनों से की जा रही है घेराबंदी, पुलिस अफसर व राजनेता भी रहे हैं शामिल
एंटीलिया के पास विस्फोट से लदी गाड़ी खड़ी करने के आरोप में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाझे को दो साल पहले गिरफ्तार किया गया था
मामले के तूल पकड़ने पर राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख को भी करीब सवा साल तक जेल में रहना पड़ा था
राज एक्सप्रेस। दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्हें ईमेल के जरिए दी गई धमकी में कहा गया था कि अगर वह 20 करोड़ रुपए दे देंगे तो उनकी जान बख्श दी जाएगी। इसके बाद शनिवार को फिर एक ईमेल आया। इस ईमेल में 20 करोड़ मांगने की बात पुलिस को बताने पर नाराजगी जताई गई और सजा के रूप में मांगी जाने वाली रकम को बढ़ाकर 200 करोड़ रुपए कर दिया गया है। ईमेल में रुपये न देने की स्थिति में मुकेश अंबानी को गोली मारने की बात कही गई है। अपराधियों ने धमकी दी है कि हमारे पास देश के सबसे बेहतरीन शूटर्स हैं।
मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच
मुंबई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा पिछले ईमेल का जवाब न मिलने के कारण ईमेल करने वाले अपराधियों ने मांगी गई रकम 20 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये कर दी है। पुलिस ने बताया कि जिस ईमेल अकाउन्ट से पहले मैसेज आया था, उसी से एक और ईमेल आया है। इस ईमेल में लिखा है कि आपने हमारे ईमेल का जवाब नहीं दिया, इस लिए अब आपको 200 करोड़ रुपए दे्ने होंगे। अन्यथा डेथ वारंट पर हस्ताक्षर हो गए हैं। ईमेल में कहा गया है कि हमारे पास देश के बेस्ट शूटर्स हैं।
इन धाराओं में दर्ज किया मामला
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिग्गज कारोबारी के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस स्टेशन में धमकी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 387 (जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को मौत या गंभीर चोट के डर में डालना) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिुस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरु कर दी है।
पहले भी दी गई हैं धमकियां
उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब मशहूर कारोबारी मुकेश अंबानी को इस तरह धन वसूलने के लिए धमकी मिली है। बीते साल भी मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी मिली थी। तब मुंबई पुलिस ने कॉल करके धमकी देने के आरोप में बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के निकट विस्फोट लदी एसयूवी खड़ी करने के आरोप में मुंबई पुलिस के एक अधिकारी सचिन वाझे को दो साल पहले गिरफ्तार किया गया था। मामले के तूल पकड़ने पर राज्य के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख को भी एक अन्य मामले में करीब सवा साल तक जेल में रहना पड़ा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।