आनंद महिंद्रा का इंतजार खत्म, किया Hapramp स्टार्टअप में निवेश

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा गुरुग्राम के स्टार्टअप Hapramp में निवेश करने की खबर सामने आई है। इस बारे में जानकारी आनंद महिंद्रा ने स्वयं अपने ट्विटर अकाउंट द्वारा दी।
Anand Mahindra invested in Hapramp startup
Anand Mahindra invested in Hapramp startupSocial Media

राज एक्सप्रेस। इन दिनों लगातार निवेश से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं। जहां, Jio कंपनी में लगातार 8 कंपनियों ने निवेश किया था। वहीं, अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा गुरुग्राम के स्टार्टअप Hapramp में निवेश करने की खबर सामने आई है। इस बारे में जानकारी आनंद महिंद्रा ने स्वयं अपने ट्विटर अकाउंट द्वारा दी।

M&M का Hapramp में निवेश :

बताते चलें, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने गुरुग्राम के एक स्टार्टअप Hapramp में लगभग 7.5 करोड़ रुपये (अमेरिकी करेंसी में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का निवेश किया है। यह Hapramp स्टार्टअप ब्लॉकचैन और सोशल मीडिया जैसी टेक्नोलॉजी वाले सेक्टर्स पर काम कर रही है। हालांकि, इस स्टार्टअप को शुरू हुए ज्यादा साल नहीं हुए हैं।

Hapramp स्टार्टअप की शुरुआत :

बताते चलें, साल 2018 में वडोदरा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के पांच स्टूडेंट्स ने Hapramp स्टार्टअप की शुरुआत की थी। सोशल नेटवर्किंग सॉल्यूशन GoSocial के अलावा यह स्टार्टअप 1Ramp.io को भी चलाती है। Hapramp के को-फाउंडर और CEO शुभेंद्र विक्रम का इस निवेश को लेकर कहना है कि, हम इस निवेश से बहुत सम्मानित महसूस कर रहे है और साथ ही उत्साहित भी हैं। आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट द्वारा @Hapramp को टैग करते हुए लिखा कि,

2 साल लग गए, लेकिन मुझे आखिरकार वह स्टार्ट-अप मिल गया जिसकी मुझे तलाश थी! स्वदेशी है, जो 5 युवा संस्थापकों द्वारा बनाया गया है और रचनात्मकता, प्रौद्योगिकी और डेटा संरक्षण का सबसे अच्छा इन-क्लास संयोजन है। @gosocial_app के लिए देखो, उनका सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म। @j_bindra

आनंद महिंद्रा

इसके अलावा उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा,

आश्चर्य होता है कि, अगर हमारी खुद की सोशल नेटवर्किंग कंपनी पर विचार करने का समय है, जो बहुत व्यापक रूप से स्वामित्व में है और पेशेवर रूप से प्रबंधित और स्वेच्छा से विनियमित है। कोई भी प्रासंगिक भारतीय स्टार्ट-अप; यदि किसी भी युवा टीमों के पास ऐसी योजनाएं हैं, तो मैं यह देखना चाहूंगा कि क्या मैं बीज पूंजी के साथ सहायता कर सकता हूं

2018 में की थी सोशल मीडिया स्टार्टअप की बात :

आपको याद दिला दें कि, साल 2018 में महिंद्रा ने ट्विटर किया था, जिसमे उन्होंने एक भारतीय सोशल मीडिया स्टार्टअप के लिए फंडिंग करने की घोषणा की थी। लेकिन वह स्टार्टअप कई मापदंडो को पूरा करने वाला होना चाहिए था। इतना ही नहीं उन्होंने महिंद्रा के पूर्व ऐसीक्यूटिव जसप्रीत बिंद्रा से एक नेक्स्ट जनरेशन भारतीय सोशल नेटवर्क स्टार्टअप को ढूंढ निकालने के लिए उनके साथ काम करने की बात भी कही थी। इस पर बिंद्रा ने कहा कि Hapramp की टीम वेब 3.0 सोशल नेटवर्क को डेपलप कर रही है। इस नेटवर्क को उभरने वाली डिजिटल टेक्नोलॉजी पर डेपलप किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com