आंध्र प्रदेश सरकार ने लगाया Rummy और Poker ऑनलाइन गेम्‍स पर बैन

गुरुवार को आंध्र प्रदेश की सरकार ने अपने राज्य में 2 ऑनलाइन गेम्‍स पर बैन लगा दिया है। इनमें Rummy और Poker ऑनलाइन गेम्‍स शामिल हैं।
Andhra Pradesh government bans Rummy-Poker games
Andhra Pradesh government bans Rummy-Poker gamesKavita Singh Rathore -RE

आंध्र प्रदेश। जहां भारत में एक तरह केंद्र सरकार द्वारा 2 सितंबर को राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से PUBG समेत 118 मोबाइन ऐप्स बैन कर दिए। वहीं, दूसरी तरफ आज यानि गुरुवार को आंध्र प्रदेश की सरकार ने अपने राज्य में 2 ऑनलाइन गेम्‍स पर बैन लगा दिया है। इनमें Rummy और Poker ऑनलाइन गेम्‍स शामिल हैं।

गेम्‍स को बैन करने का ऐलान :

दरअसल, आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार का कहना है कि, यह गेम एक प्रकार का जुआ है और इस प्रकार के गेम्‍स से युवाओं पर गलत असर पड़ता है और वह गलत रास्‍ते पर निकल जाते हैं। इन सब कारणों को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने इसे पूरे राज्य में बैन करने के फैसला किया है। इस बारे में सरकार ने ऐलान कर Rummy और Poker ऑनलाइन गेम्‍स को बैन करने की जानकारी दी।

खेलने वालों को हो सकती है 2 साल की जेल :

कैबिनेट बैठक में चर्चा कर लगाए गए इन गेम्स पर बैन के बाद यदि कोई इन ऑनलाइन गेम्स को ऑर्गनाइज करता पाया गया तो, उस पर पहली बार सजा के तौर पर एक साल की जेल होगी। इसके अलावा अगर दूसरी बार ऑर्गनाइज करता पाए जाने पर जुर्माने के साथ ही दो साल की जेल जाना पड़ेगा। सूचना मंत्री पर्नी वेंकटरमैया ने बताया है कि, ऑनलाइन गेम खेलते हुए पकड़े गए लोगों को भी 6 महीने की जेल की सजा होगी।

सूचना मंत्री ने बताया :

आंध्र प्रदेश के सूचना मंत्री पर्नी वेंकटरमैया (नानी) ने बताया है कि, 'मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में हुई स्‍टेट कैबिनेट की बैठक में इस मामले पर चर्चा हुई और ऑनलाइन जुए पर बैन लगाने का फैसला लिया गया है। ऑनलाइन जुआ युवाओं को ‘गुमराह’ करके उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है। इसलिए हमने युवाओं की सुरक्षा के लिए ऐसे सभी ऑनलाइन जुआ खिलने वाले गेम पर बैन लगाने का फैसला किया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com