मंगलवार से खुलने जा रहा Angel Broking का IPO

भारत की सबसे बड़े रिटेल ब्रोकिंग हाउसेज में शुमार 'Angel Broking' कंपनी 22 सितंबर से अपना IPO लाने जा रही है। निवेश करके के इच्छुक लोग कंपनी के IPO में कल यानि 22 सितंबर से निवेश कर सकते हैं।
Angel Broking IPO open from Tuesday
Angel Broking IPO open from TuesdaySocial Media

Angel Broking IPO : जब-जब कंपनियों को पूंजी जुटाने के लिए जरूरत होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में आती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल सके। वहीं, अब भारत की सबसे बड़े रिटेल ब्रोकिंग हाउसेज (वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी) में शुमार कंपनी 'Angel Broking' (एंजेल ब्रोकिंग) 22 सितंबर से अपना IPO (Initial Public Offering) लाने जा रही है। निवेश करके के इच्छुक लोग कंपनी के IPO में कल यानि 22 सितंबर से निवेश कर सकते हैं।

IPO से Angel Broking का लक्ष्य :

वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी Angel Broking कंपनी का लक्ष्य इस IPO के जरिए लगभग 600 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने की है। कंपनी ने IPO के लिए 305 रुपए से 306 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स्ड कर दिया है। Angel Broking कंपनी अपना IPO मंगलवार यानि 22 सितंबर से खोलने जा रही है। कल कंपनी के IPO का पहला दिन था। यह IPO अब 3 दिन और यानी 24 सितंबर तक खुला है। जो भी निवेशक इस IPO में निवेश करने का इच्छुक हो उसके पास 3 दिनों का समय है। आज दिन भर IPO मार्केट में निवेशकों में Angel Broking कंपनी के लिए भारी उत्साह और हलचल देखने को मिली।

प्रमोटर्स व निवेशकों के जरिए हिस्सेदारी की बिक्री :

बताते चलें, Angel Broking कंपनी अपने IPO में प्रमोटर्स व निवेशकों के जरिए अपनी 300 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बिक्री के लिए रखने वाली है। साथ ही कंपनी 300 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने की तैयारी में है। इसके अलावा कंपनी अपने IPO में प्रमोटर्स के जरिए बिक्री के लिए अशोक डी ठक्कर 18.33 करोड़ रुपये व सुनीता ए मगनानी द्वारा 4.5 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर रखने जा रही है। वहीं, निवेशक IFC 120 करोड़ रुपये की अपनी हिस्सेदारी बिक्री के लिए रखेगा। इसके अलावा व्यक्तिगत शेयरधारक 157.16 करोड़ रुपये की अपनी हिस्सेदारी को बिक्री के लिए रखेंगे।

एंकर निवेशक लगा सकते थे बोली :

बताते चलें, किसी भी IPO में एंकर निवेशकशों IPO के खिलने से पहले भी बोली लगा सकते हैं। साथ ही हर IPO में कुछ शेयर एंकर निवेशकों के लिए निर्धारित किए जाते है। Angel Broking कंपनी के एंकर निवेशकों आज यानि 21 सितंबर से इन IPO में बोली लगा सकते हैं। बता दें, Angel Broking नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एक्टिव क्लाइंट के मामले में चौथी सबसे बड़ी ब्रोकर कंपनी के रूप में भी जानी जाती है।

IPO का एक लॉट :

Angel Broking कंपनी के IPO में एक लॉट 49 शेयरों का निर्धारित किया गया है। यानि कोई भी यदि शेयर में बोली लगाना चाहता है तो उसे कम से कम 49 शेयरों के लिए बोली लगानी ही पड़ेगी। यदि कोई इससे ज्यादा की बोली लगाना चाहता है तो उसे 49 के गुणक में बोली लगा सकता है। इस IPO में ऑफर किए गए इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव रखा गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com