Reliance Home Finance की बिक्री से अनिल अंबानी की मुश्किल हो सकती कम

कर्ज में डूबी Reliance Home Finance की बिक्री से कर्ज 25% कम होने की उम्मीद है। इसके लिए अनिल अंबानी ने अपनी समाधान प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए एक समिति नियुक्त की है।
Reliance Home Finance की बिक्री से अनिल अंबानी की मुश्किल हो सकती कम
Reliance Home Finance की बिक्री से अनिल अंबानी की मुश्किल हो सकती कमSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। काफी समय से नुकसान और विवादों में घिरे रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के मालिक अनिल अंबानी की मुश्किलें एक बार बढ़ती नजर आ रही थीं। पिछले दिनों कंपनी रिलायंस कैपिटल बांड धारकों को ब्याज का पैसा चुकाने में असफल हो गई थी। हालांकि, अब हो सकता है कि, उसकी परेशानी कुछ कम हो सकती है। क्योंकि, कर्ज में डूबी 'रिलायंस होम फाइनेंस' (Reliance Home Finance - RHF) का बिक्री से कर्ज 25% कम होने की उम्मीद है। इसके लिए अनिल अंबानी ने अपनी समाधान प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए एक समिति नियुक्त की है।

2,900 करोड़ रुपए की योजना :

दरअसल, अनिल अंबानी ने अपने Reliance समूह की होम फाइनेंस कंपनी Reliance Home Finance (RHF) के लिए एक समिति नियुक्ति की है। उधर, Reliance Home Finance के लिए ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने दिवाला समाधान प्रकिया अंतर्गत 2,900 करोड़ रुपए की योजना की पेशकाश की है। कंपनी ने सबसे ऊंची बोली लगाई है। जबकि, अनिल अंबानी समूह की कंपनी RHFL टैक्स के बोझ टेल दबी हुई है। बता दें, डेर्स के समूह ने बैंक ऑफ बड़ौदा की अगुवाई में लें अंतर-ऋणदाता करार (ICA) के तहत 19 जून 2021 को ऑटम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के पक्ष में इच्छा पत्र जारी किया था।

RHF ने दी जानकारी :

Reliance Home Finance (RHF) ने इस मामले में जानकारी BSE को दी है। RHF द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि, 'ऑटम ने वित्तीय ऋणदाताओं को 2,911 करोड़ रुपये की बोली दी है। यह बोली ऋणदाताओं द्वारा 19 जून 2021 को हुई बैठक में मंजूर बोली दस्तावेजों के नियम और शर्तों पर निर्भर करेगी। RHF के निदेशक मंडल ने सोमवार को हुई बैठक में ऋणदाताओं द्वारा मंजूर समाधान योजना पर विचार किया।'

काफी आसान और अच्छा प्रस्ताव :

खबरों की मानें तो, यदि अनुपालन की दृष्टि से देखा जाये तो, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) ऑथम का प्रस्ताव काफी आसान है, लेकिन यहीं हितधारकों की दृष्टि से देखा जाये तो ये सबसे अच्छा प्रस्ताव है। हालांकि, कुछ लेंडर्स ने अब तक इसके लिए अनुमति प्रदान नहीं की है। RHFL की दौड़ में ARES SSG, एसेट्स केयर एंड रीकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइजेज लिमिटेड, एवेन्यू कैपिटल भी शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com