RBI ने दिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर
RBI ने दिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तरRE

RBI ने दिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर, 2000 का नोट बंद होने से न हो पैनिक

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने 2000 के नोटों को बंद करने के ऐलान कर दिया है। जब बात नोट बदलने की आती है तो, कई तरह के सवाल मन में उठने लगते हैं। इस तरह के सभी सवालों के उत्तर RBI ने दिए हैं।

राज एक्सप्रेस। भारत में आखिरी बार 8 नबंबर 2016 को 'नोटबंदी' (Demonetisation) हुई थी। इसके बाद देश में नए नोट जारी किए गए। जिनमें 2000 रूपये के नए नोट भी शामिल हैं। हालांकि, आपने अगर गौर किया हो तो पिछले काफी समय से यह नोट मार्केट में काफी कम दिखाई दे रहे हैं। वहीँ, अब शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने इन नोटों को बंद करने के ऐलान कर दिया है। जब बात नोट बदलने की आती है तो कई तरह के सवाल मन में उठने लगते हैं। इस तरह के सभी सवालों के उत्तर RBI ने दिए हैं।

RBI ने दिए सभी प्रश्नों के उत्तर :

दरअसल, बीते दिन रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने देशभर से 2000 रूपये के नोटों का सर्कुलेशन बंद करने की जानकारी दी। जैसा कि, सभी जानते हैं जब देश में नोटबंदी हुई थी, तो बहुत से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इन नोटों का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों के मन में बहुत सारे सवाल उठने लगते हैं। जैसे, कि, अगर कुछ नोट नहीं बदल पाए तो क्या होगा? या कब तक नोट बदल लें ? ऐसे कई सवाल हैं जो आपके और हमारे मन में उठते हैं। हालांकि, यह स्वाभाविक भी है, क्योंकि आप हम या किसी के पास भी 2000 रूपये के नोट हो सकते हैं। तो इस तरह के सभी सवालों के उत्तर RBI ने दिए हैं। चलिए, एक नजर डालें इन प्रश्नों और उनके उत्तर पर -

Q

2,000 रुपये के बैंक नोटों को वापस क्यों लिया जा रहा है?

A

2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट को नवंबर 2016 में आरबीआई अधिनियम, 1934 की धारा 24(1) के तहत पेश किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य सभी 500 रुपये की कानूनी निविदा स्थिति को वापस लेने के बाद अर्थव्यवस्था की मुद्रा की आवश्यकता को तेजी से पूरा करना था। उस समय 1000 रुपए के नोट चलन में थे। उस उद्देश्य की पूर्ति और पर्याप्त मात्रा में अन्य मूल्यवर्ग के बैंकनोटों की उपलब्धता के साथ, 2018-19 में 2,000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी। मार्च 2017 से पहले 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के अधिकांश नोट जारी किए गए थे और 4-5 साल के अनुमानित जीवन काल के अंत में हैं। यह भी देखा गया है कि इस मूल्यवर्ग का आमतौर पर लेन-देन के लिए उपयोग नहीं किया जाता है। इसके अलावा, जनता की मुद्रा आवश्यकता को पूरा करने के लिए अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों का स्टॉक पर्याप्त बना हुआ है। उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए, और भारतीय रिजर्व बैंक की "स्वच्छ नोट नीति" के अनुसरण में, यह निर्णय लिया गया है कि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को संचलन से वापस ले लिया जाए।

Q

स्वच्छ नोट नीति (Clean Note Policy) क्या है?

A

यह आरबीआई द्वारा जनता के सदस्यों को अच्छी गुणवत्ता वाले बैंक नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अपनाई गई नीति है।

Q

क्या 2,000 रुपये के नोटों की वैध मुद्रा स्थिति बनी हुई है?

A

हां, 2,000 रुपये के बैंकनोट अपनी कानूनी निविदा स्थिति को बनाए रखेंगे।

Q

यदि बैंक में 2000 के नोट जमा करना हो तो तो, एक बार में कितना पैसा जमा कर सकते हैं? और कितना निकाला जा सकता है?

A

2000 रुपये के नोटों को आप बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं। जिसे बाद अपनी आवश्यकता के अनुसार निकाला जा सकता है।

Q

क्या बाजार में 2,000 रुपये के नोट अब भी वैध हैं?

A

हां, 2,000 रुपये के बैंकनोट अब भी वैध हैं, धीरे धीरे सभी नोट मार्केट से खत्म हो जाएँगे।

Q

क्या सामान्य लेनदेन के लिए 2,000 रुपये के नोट का इस्तेमाल किया जा सकता है?

A

हां, जनता लेनदेन के लिए 2000 रुपये के नोटों का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही उन्हें भुगतान के लिए प्राप्त भी कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें 30 सितंबर, 2023 को या उससे पहले इन बैंक नोटों को जमा करने और/या बदलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

Q

जनता अपने पास रखे 2,000 रुपये के नोटों का क्या करे?

A

जनता अपने पास रखे 2,000 रुपये के नोटों को जमा करने या बदलने के लिए बैंक शाखाओं से संपर्क कर सकती हैं। जमा करने और नोटों को बदलने की सुविधा 30 सितंबर 2023 तक सभी बैंकों में उपलब्ध रहेगी। नोट बदलने की सुविधा RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों (RO) में भी उपलब्ध रहेगी।

Q

क्या बैंक खाते में 2,000 रुपये के नोट जमा करने की कोई सीमा है?

A

अपने ग्राहक को KYC के अनुसार और अन्य लागू वैधानिक/नियामक आवश्यकताओं के अनुपालन के अधीन प्रतिबंधों के बिना बैंक खातों में जमा किया जा सकता है।

Q

क्या 2,000 रुपये के नोटों को बदलने की कोई संचालन सीमा है?

A

जनता एक समय में 20,000 रुपये की तक के ही 2000 रुपये के नोटों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

Q

क्या 2,000 रुपये के नोटों को व्यापार प्रतिनिधि (Business Correspondents) के माध्यम से बदला जा सकता है?

A

हां, हर दिन दिन 4,000 रुपये की सीमा तक आप Business Correspondents के माध्यम से 2,000 रुपये के नोट को विनिमय किया जा सकता है।

Q

नोट एक्सचेंज की सुविधा किस तारीख मिलेगी?

A

बैंकों को तैयारी की व्यवस्था करने के लिए समय देने के लिए, जनता के सदस्यों से अनुरोध है कि वे 23 मई, 2023 से बैंक शाखाओं या RBI के कार्यालयों से संपर्क करें।

Q

क्या बैंक की शाखाओं से 2,000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए बैंक का ग्राहक होना आवश्यक है?

A

नहीं, ऐसा जरूरी नहीं हैं। आप किसी भी बैंक ब्रांच में जाकर एक बार में 20,000 रूपये की सीमा तक 2,000 रुपये के नोट बदल सकते है।

Q

क्या होगा अगर किसी को व्यवसाय या अन्य उद्देश्यों के लिए 20,000 रुपये से अधिक की नकदी की आवश्यकता है?

A

खातों में जमा बिना किसी प्रतिबंध के किया जा सकता है। 2000 रुपये के नोटों को बैंक खातों में जमा किया जा सकता है और इसके बाद इन जमाओं के खिलाफ नकद आवश्यकताओं को निकाला जा सकता है।

Q

क्या एक्सचेंज सुविधा के लिए कोई शुल्क देना होगा?

A

नहीं, विनिमय सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।

Q

क्या वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग व्यक्तियों आदि के लिए एक्सचेंज और जमा करने की विशेष व्यवस्था होगी?

A

सभी बैंकों को निर्देश दिए गए है कि, वह 2,000 रुपये के नोटों को बदलने/जमा करने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों आदि को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए सही व्यवस्था करें।

Q

क्या होगा यदि कोई 2000 रूपये के नोट तुरंत जमा/बदल नहीं सकता है?

A

2,000 रुपये के नोटों को जमा करने या बदलने के लिए चार महीने से ज्यादा का समय दिया गया है। साथ ही जनता को जल्द ही नोट बदल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Q

यदि कोई बैंक 2,000 रुपए के बैंकनोट को बदलने/जमा करने से मना कर दे तो, क्या करें ?

A

बैंक से सही सेवा ना मिलने की शिकायत ग्राहक को पहले संबंधित बैंक से करनी होगी। यदि बैंक शिकायत दर्ज करने के 30 दिनों की अवधि के भीतर जवाब नहीं देता है या समाधान से संतुष्ट न होने पर ग्राहक रिज़र्व बैंक - एकीकृत लोकपाल योजना (RB-IOS) के को शिकायत दर्ज कर सकता है। इसके लिए RBI ने 2021 कंप्लेंट मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल की भी शुरुआत की है।

गौरतलब है कि, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने 2000 के नोटों को बंद करने के बाद उठने वाले लगभग सभी सवालों के उत्तर देदिए हैं, इनके अलावा भी यदि आपके मन में कोई सवाल आता है तो, आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर उन सवालों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com