एप्पल ने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए में लांच किया आईफोन-15, वॉच सीरीज 9 भी लांच हुई
राज एक्सप्रेस। एप्पल ने मंगलवार रात 10.30 पर कैलीफोर्निया के एप्पल पार्क में आयोजित अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भी पेश की है। एपल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया है। पहले लाइटनिंग पोर्ट मिलता था। एप्पल ने इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। आईफोन-15 और 15 प्लस में ए16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में ए17 प्रो चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। नए आईफोन को 15 सितंबर शाम 5.30 बजे से प्री ऑर्डर किया जा सकता है। यह 22 सितंबर से उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा। नई एपल वॉच अभी से प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह भी 22 सिंतबर से मिलेगी। एयरपॉड प्रो सेकेंड जनरेशन टाइप सी पोर्ट के साथ 22 सिंतबर से मिलेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।