कोरोना इफेक्ट: Apple ने लिया iPhone की बिक्री से जुड़ा बड़ा फैसला

Apple कंपनी ने कोरोना वायरस (COVID-19 ) के बढ़ते प्रकोप के चलते iPhone की बिक्री से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है। साथ ही कंपनी ने अपने चीन के बाहर के सभी स्टोर्स को बंद करने का ऐलान भी किया है।
Apple took big decision related to iPhone sales
Apple took big decision related to iPhone salesSocial Media

राज एक्सप्रेस। अगर आप iPhone लवर हैं और आप अपने और अपने कई खास लोगों के लिए एक साथ iPhone खरीदने का मन बना रहे हैं तो, फिलहाल भूल जाइए। क्योंकि, iPhone निर्माता कंपनी Apple ने अपने iPhone की बिक्री से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है। Apple कंपनी ने यह फैसला कोरोना वायरस (COVID-19 ) के बढ़ते प्रकोप के चलते लिया है। बता दें, जिन देशो में यह वायरस बहुत तेजी से फैला है। उनमें चाइना और अमेरिका जैसे देश शामिल हैं। अमेरिका में तो इस वायरस के चलते आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

Apple का बिक्री से जुड़ा फैसला :

दरअसल, Apple ने एक साथ 2 से अधिक iPhone की बिक्री पर रोक लगा दी है। कंपनी वर्तमान में चल रहे हालातों में एक ग्राहक को 2 से ज्यादा iPhone नहीं बेचेगी। कंपनी ने एक ग्राहक को 2 iPhone की यह सीमा अमेरिका और चीन के अलावा अन्य कई देशों के लिए भी तय कर दी है। बता दें, कोरोना वायरस के चलते अमेरिका में iPhone के प्रॉडक्शन में भी भारी गिरावट आई है। इस फैसले के साथ ही कंपनी ने अपने चीन के बाहर के सभी स्टोर्स को बंद करने का फैसला भी लिया है। कंपनी का मानना है कि, ऐपल स्टोर्स बंद रहेंगे तो ग्राहकों आएँगे नहीं और लोगों में मूवमेंट नहीं होगा। जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकेगा।

जमाखोरी रोकने का प्रयास :

रिसर्च फर्म की एक रिपोर्ट की मानें तो, कंपनी यह 2 iPhone की सीमा तय करके जमाखोरी रोकने का एक प्रयास कर रही है। क्योंकि, कंपनी को लगता है कि, कुछ लोग ऐसे माहौल में कुछ गलत सोच वाले लोग इन हालातों का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे और लोगों को iPhone की बिक्री नार्मल से ऊँचे दामों में करेंगे। कंपनी को ऐसा इसलिए लग रहा है, क्योंकि इस तरह की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं। जब मार्केट में आये नए आईफोन्स ऑनलाइन आउट-ऑफ-स्टॉक हो गए थे।

इन आईफोन्स पर लागू लिमिट :

  • iPhone 8

  • iPhone 8 Plus

  • iPhone XR

  • iPhone 11

  • iPhone 11 Pro

  • iPhone 11 Pro Max

  • iPad Pro

नुकसान झेलने को तैयार है कंपनी :

कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ के बीच महंगे iPhone निर्माता कंपनी Apple को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस नुकसान के बावजूद भी कंपनी का कहना यह है कि, 'वह ग्रेटर चाइना के अलावा दूसरी जगहों पर मौजूद अपने स्टोर्स को 27 मार्च तक बंद रखेगी भले कंपनी को और अधिक नुकसान ही क्यों न उठाना पड़े। साथ ही कंपनी ने कहा कि वह आईएएस तरह के कदम ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए उठाती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com