Apple की जगह लेते हुए Aramco बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी

सऊदी अरब (Saudi Arabia) के स्वामित्व वाली तेल के लिए जानी जाने वाली Aramco कंपनी अब Apple कंपनी को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी (Worlds Most Valuable Company) बन गई है।
Apple की जगह लेते हुए Aramco बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी
Apple की जगह लेते हुए Aramco बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनीKavita Singh Rathore -RE

Aramco become Worlds most valued company : अभी कुछ समय पहले ही एक ऐसा समय था, जब दुनिया की सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनी ऐप्पल (Apple) को माना जाता था, लेकिन अब उसकी जगह सऊदी अरब (Saudi Arabia) के स्वामित्व वाली तेल के लिए जानी जाने वाली कंपनी अरामको (Aramco) ने ले ली है। जी हां, अब Aramco कंपनी Apple कंपनी को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी (Worlds Most Valuable Company) बन गई है।

सबसे मूल्यवान कंपनी बनी Aramco :

दरअसल, अब तक कई कंपनियों के मूलयवान होने के बाद भी दुनिया में सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनीयों की लिस्ट में पहला स्थान iphon निर्माता कंपनी ऐप्पल (Apple) का ही रहता था, लेकिन अब Apple को पछाड़ते हुए पहला स्थान सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको (Aramco) ने ले लिया है। इस लिस्ट में कंपनी ने अपनी जगह पहले स्थान पर बनाकर Apple को भी पीछे धकेल दिया है। इस प्रकार Aramco अब दुनिया की सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनी बन गई है। जबकि, अभी कुछ दिनों पहले तक भी यह स्थान Apple का ही था। हालांकि, पिछले कुछ समय में जिस प्रकार तेल की कीमतें बढ़ी है,उसके बाद इस तरह की खबर आना कोई चमत्कार नहीं है।

क्या है सबसे मूल्यवान कंपनी बनने का कारण :

बताते चलें, Aramco दुनिया की सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनी इसलिए बन पाई है क्योंकि, पिछले काफी समय से दुनियाभर में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें बहुत ज्यादा और लगातार बढ़ी है। इससे तेल क्षेत्र में शामिल इस कंपनी के शेयरों में काफी बढ़त दर्ज हुई है। जबकि टेक इंडस्ट्री की कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट दर्ज हुई है। इस गिरावट का सीधा फायदा सऊदी की तेल कंपनी Aramco को हुआ है। इस प्रकार कंपनी ने बड़ी आसानी से Apple को सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनी बनने की इस रेस में पीछे कर दिया।

दोनों कंपनियों की वैल्यू :

जानकारी के लिए बता दें, Aramco सऊदी अरब की सरकारी पेट्रोलियम और नेचुरल गैस कंपनी है, वैसे तो इसे दुनिया की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी के तौर पर ही जाना जाता था, लेकिन अब तक यह कंपनी सबसे मूल्यवान कंपनी नहीं बन पाई थी। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को बाजार बंद होने पर Saudi Aramco की कीमत 2.426 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई थी। जबकि, उधर Apple की वैल्यू और शेयर प्राइस घटने के बाद 2.415 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया। हालांकि, दोनों कंपनियों की वैल्यू में ज्यादा अंतर नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com