Archean Chemical Industries and Five Star business finance IPO
Archean Chemical Industries and Five Star business finance IPOScioal Media

इस महीने आने वाले 2 और कंपनियों के IPO, जान लें कंपनियों के नाम

आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) और फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star business finance) भी अपना IPO लॉन्च करने वाली हैं। जिससे जुड़ी जानकारी कंपनी ने साझा की है।

Upcoming IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं, जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का भी साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्टेड हो जाती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। वहीं, अब आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) और फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star business finance) भी अपना IPO लॉन्च करने वाली हैं। जिससे जुड़ी जानकारी कंपनी ने साझा की है।

दो कंपनियों ने की IPO की घोषणा :

दरअसल, पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने अपने-अपने IPO लांच किए हैं। वहीं, कुछ कंपनियां अभी भी जानकारी दे रहीं है। वहीँ, अब आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) कंपनी अपना IPO अगले सप्ताह बुधवार यानी 9 नवंबर और फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star business finance) कंपनी अपना IPO शुक्रवार यानी 11 नवंबर को लेकर मार्केट में उतारने वाली है।

आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज का IPO :

9 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लॉन्च होने वाला आर्कियन केमिकल भारत की प्रमुख मेरिन केमिकल कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज के IPO का प्राइस बैंड 386-407 रुपये है। ये कंपनी दुनिया भर में ग्राहकों को ब्रोमीन, औद्योगिक नमक और पोटाश के सल्फेट के प्रोडक्शन और निर्यात पर केंद्रित है। इस IPO का साइज 1,462.3 करोड़ रुपये है। इसमें 805 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करना और मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों द्वारा 1,61,5,00 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है। प्रमोटर केमिकास स्पेशलिटी ऑफ़र फॉर सेल के माध्यम से 20 लाख शेयर बेचेगी, जबकि निवेशक पीरामल नेचुरल रिसोर्सेज और इंडिया रिसर्जेंस फंड 38.35 लाख शेयर बेचेंगे।

फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस IPO :

फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस (FSBFL) की IPO आने वाली 11 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। इस IPO के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 450-474 रुपये तय किया है। यह इश्यू पूरी तरह से कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 1,960 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है। दक्षिण भारत स्थित लेंडर ने अपने IPO का साइज 2,752 करोड़ रुपये से कम का तय किया है। SCI इन्वेस्टमेंट्स, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स और नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स कंपनी के ऑफ़र फॉर सेल में भाग लेने वाले प्रमुख शेयरधारक हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com