भारत में Volkswagen के ब्रांड निदेशक का पद संभालेंगे आशीष गुप्ता

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया द्वारा भारत में ब्रांड निदेशक के रूप में आशीष गुप्ता को नियुक्त किया गया है। कंपनी ने इस बारे में जानकारी गुरुवार को घोषणा कर दी।
Ashish Gupta is New Brand Director of Volkswagen in India
Ashish Gupta is New Brand Director of Volkswagen in IndiaSocial Media

राज एक्सप्रेस। जब भी महंगी कारों की बात होती है तो, Volkswagen कंपनी का नाम जरूर लिया जाता है। इस कंपनी की ब्रांच लगभग हर देश में स्थापित हैं। वहीं, अब भारत में स्थापित फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के लिए नए निदेशक का चुनाव किया गया। कंपनी में नए निदेशक का स्थान आशीष गुप्ता को मिला है। हालांकि, वह यह पद कुछ दिनों के बाद ग्रहण करेंगे।

Volkswagen के नए निदेशक :

दरअसल, फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया द्वारा भारत में ब्रांड निदेशक के रूप में आशीष गुप्ता को नियुक्त किया गया है। कंपनी ने इस बारे में जानकारी गुरुवार को घोषणा कर दी। हालांकि, अभी 31 अक्टूबर तक यह पद पुराने निदेशक स्टीफन नैप ही संभालेंगे। क्योंकि, आशीष गुप्ता की नियुक्ति भले गुरुवार को हो गई हो, लेकिन वह यह पद 1 नबंबर से संभालेंगे।

वर्तमान के भारत में ब्रांड निदेशक :

बताते चलें, फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया द्वारा भारत में ब्रांड निदेशक का पद वर्तमान में स्टीफन नैप संभाल रहे हैं। नैप साल 2017 से भारतीय ऑपरेशंस के कार्यभार की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और 1 नवंबर 2020 को स्टीफन नैप का भारतीय परिचालन के निदेशक का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। उनके कार्य की अवधि पूरी होते ही 1 नवंबर से आशीष गुप्ता निदेशक स्टीफन नैप का पद संभाल लेंगे। वहीं, नैप को अब फॉक्सवैगन समूह में अंतरराष्ट्रीय भूमिका का कोई पद दिया जाएगा।

कंपनी ने बताया :

कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि, 'गुप्ता की नियुक्ति एक नवंबर से प्रभावी होगी। नैप ने अपने कार्यकाल के दौरान एक ब्रांड के तौर पर फॉक्सवैगन को भारत में मजबूत करने का शानदार काम किया। नैप ने भारत में कंपनी की ब्रांड पोजिशनिंग को फिर से परिभाषित करने के साथ, सेल्स और आफ्टर-सेल्स सर्विस में भी सुधार किया। साथ ही, मजबूत और लाभप्रद नेटवर्क बनाने और फॉक्सवैगन कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने का शानदार काम किया।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co