Atumobile ने पेश की देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक 'Atum1.0'

हैदराबाद स्थित एक इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप कंपनी 'Atumobile प्राइवेट लिमिटेड' ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक पेश कर दी है। इसे कंपनी ने 'Atum1.0' नाम से लांच किया है।
Atumobile introduced cheapest electric bike Atum1.0
Atumobile introduced cheapest electric bike Atum1.0 Social Media

राज एक्सप्रेस। विदेश के साथ ही अब भारत में भी लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। भारत में बढ़ रही लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ समय से कई स्टार्ट-अप कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच कर रही है। वहीं, अब हैदराबाद स्थित एक इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप कंपनी 'Atumobile प्राइवेट लिमिटेड' ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक पेश कर दी है। इसे कंपनी ने 'Atum1.0' नाम से लांच किया है।

Atum1.0 की कीमत :

Atumobile प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लांच की गई इलेक्ट्रिक बाइक Atum1.0 की कीमत ऑटोमोबाइल मार्केट में मौजूदा अन्य बाइकों की तुलना में बहुत सस्ती है। बता दें, Atum1.0 बाइक की कीमत कंपनी ने मात्र 50,000 रुपए रखी है। यदि कोई जाहक इस बाइक को खरीदना चाहता है तो, वह इसे Atumobile के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। ज्ञात हो, यह कंपनी तेलंगाना में स्थित ग्रीनफ़ील्ड विनिर्माण सुविधा के अंतर्गत सालाना 15000 बाइक ही निर्मित करती है। परंतु मांग के आधार पर इस आंकड़े में बढ़ोत्तरी भी कर दी जाती है।

Atum1.0 के फीचर्स :

  • इस बाइक की सबसे अच्छी खासियत यह है कि, यह मात्र 4 घंटे में चार्ज हो जाएगी।

  • Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी दी है जिससे यह बैटरी चार्ज होने में काम से काम समय ले।

  • इस बाइक की डिजाइन की बात करें तो, कंपनी ने बाइक की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी रखी है, कंपनी ने इसे रेट्रो और विंटेज डिजाइन में लांच किया है। जो महज 4 घंटों के भीतर इसे पूरी तरह चार्ज करती है। वहीं यह बाइक एक बार चार्ज करने में 100 किमी तक की रेंज देने का दावा करती है। कंपनी इसके साथ 2 साल की बैटरी वारंटी भी उपलब्ध करा रही है।

  • इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी ने Atum1.0 बाइक को कम स्पीड वाली गाड़ी के रूप में लांच किया है।

  • इस बाइक को खरीदते समय आपको इसका पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं होगी।

लाइसेंस की जरूरत नहीं :

इस बाइक की खासियत यह भी है कि, यदि आपके पास लाइसेंस नहीं है तो भी आप इस बाइक को खरीद सकते हैं। क्योंकि, इस बाइक को रोड पर चलने के लिए किसी को भी लाइसेंस की जरूरत नहीं है। इसे वयस्क और बच्चे कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com