Audi started booking of RS7 Sportback
Audi started booking of RS7 SportbackSocial Media

Audi ने किया RS7 स्पोर्टबैक की बुकिंग का ऐलान

जर्मन की जानी-मानी महंगी कार बनाने वाली कंपनी Audi ने भी अपनी Audi RS7 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण ऑटोमोबाइल मार्केट में लगभग सभी कंपनियों के वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई कंपनियों को काफी घाटे का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब सब कंपनियां खुद को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं। इसलिए, अब जर्मन की जानी-मानी महंगी कार बनाने वाली कंपनी Audi ने भी अपनी Audi RS7 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

Audi RS7 स्पोर्टबैक की बुकिंग :

बताते चलें, Audi ने अपनी जिस कार Audi RS7 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया है वो कंपनी की दूसरी जनरेशन गाड़ी है। कंपनी ने इसकी परफॉर्मेेंस और क्षमता को भी पहले की तुलना में बढ़ाई है जिसके Audi RS7 स्पोर्टबैक की परफॉर्मेेंस ग्राहकों को और बेहतर मिलेगी। कंपनी ने बताया है कि, वह इस गाड़ी की डिलीवरी अगस्त 2020 से शुरू करेगी। यदि कोई भी ग्राहक इस कार को खरीदने का इच्छुक हो तो, वह 10 लाख रुपये की शुरूआती कीमत का भुगतान करके बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने ग्राहकों को ऑनलाइन और Audi इंडिया के डीलरशिप पर जाकर दोनों तरह से बुकिंग करने का ऑप्शन दिया है। कंपनी Audi RS7 स्पोर्टबैक को CBU रूट के जरिए इंपोर्ट करेगी।

Audi RS7 स्पोर्टबैक के फीचर्स :

  • इस कार की बॉडी काफी चौड़ी बनाई गई है।

  • यह एक 5-सीटर कार है।

  • Audi RS7 स्पोर्टबैक में एक्सक्लसिविटी, कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइजेशन विशेषताएं मिलेगी।

  • कंपनी ने नई स्पोर्टबैक में V8 ट्विन-टर्बो, 4.0 लीटर TFSI क्वाट्रो इंजन दिया है जो 600 हॉर्स पावर और 800 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

  • यह कार कार मात्र 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है।

ग्राहक ले सकते हैं अनुभव :

बताते चलें, यदि ग्रहक इस कार का ऑगमेंटेड रियलिटी में अनुभव लेना चाहते है तो वह बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, ग्राहक अगर चाहे तो, ऑगमेंटेड रियलिटी और 360 डिग्री प्रोडक्ट विजुअलाइजर के द्वारा Audi RS7 स्पोर्टबैक को अंदर और बाहर दोनों तरफ से देख सकते हैं।

Audi India के प्रमुख ने बताया :

Audi India के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने बताया है कि,

"Audi कंपनी आज से भारत में Audi RS7 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू कर रहे हैं। यह दूसरी जनरेशन कार है। इसकी परफॉर्मेंस के कारण इस कार को भारतीय बाजार में खरीदने वालों के बीच काफी पसंद की गई है। हम अपने ग्राहकों को Audi RS7 स्पोर्टबैक का बेस्ट एक्सप्रिएंस देना चाहते है जिसके लिए हमे बड़ी उत्सुकता हैं। ग्राहक इस कार की बुकिंग के लिए Audi के डीलरशिप्स में आ सकते हैं जो पूरी तरह से सैनिटाइज्ड किए गए हैं। इसके अलावा ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी कार की बुकिंग कर सकते हैं।"
बलबीर सिंह ढिल्लों, Audi India के प्रमुख

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com