एक बार फिर बाजार में धूम मचाने आई बजाज चेतक
एक बार फिर बाजार में धूम मचाने आई बजाज चेतकSyed Dabeer Hussain - RE

एक बार फिर बाजार में धूम मचाने आई बजाज चेतक, जानिए फीचर्स

बजाज ऑटो का मशहूर स्कूटर चेतक का प्रीमियम एडिशन अब भारत की सड़कों पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत के बारे में।

ऑटोमोबाइल। दो दशक पहले जब भी स्कूटर का नाम लिया जाता था तो, लोगों की जुबान पर पहला नाम चेतक (Chetak) का ही आता था, इतना ही नहीं, कई लोगों के लिए तो स्कूटर का मतलब ही चेतक हुआ करता था। हालांकि, कुछ सालों के लिए यह नाम कही गुम सा हो गया था, जिसे कंपनी ने पिछले सालों में एक बार फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर जीवित कर दिया है। वहीँ, अब इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक आपको एक बार फिर प्रीमियम एडिशन में सड़कों पर चलता नजर आएगा। क्योंकि, बहुचर्चित वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Chetak के प्रीमियम एडिशन' को लॉन्च कर दिया है।

Bajaj Chetak का प्रीमियम एडिशन हुआ लॉन्च :

भारत की मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज एक बार फिर से अपने चेतक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर सुर्खियों में आ गई है। मालूम हो कि बजाज का स्कूटर चेतक लोगों की पहली पसंद हुआ करता था,लेकिन नई बाइक्स और अन्य स्कूटी की होड़ में यह कहीं पीछे रह गया था। मगर अब एक बार फिर से यह भारत की सड़कों पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। इस बार बजाज ने चेतक का प्रीमियम एडिशन लॉन्च किया है। चेतक को बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोग्राम के अंतर्गत मार्केट में उतारा है। चलिए आपको बताते हैं बजाज चेतक की खासियत और कीमत के बारे में।

क्या है खासियत?

  • बजाज चेतक को कंपनी ने के नए लुक के साथ बाजार में उतारा है जो कि काफी प्रीमियम नजर आ रहा है।

  • स्कूटर आपको तीन कलर ऑप्शन में देखने को मिलने वाला है। मैट कोर्स ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक।

  • बजाज चेतक में आपको बॉडी कलर मैचिंग रियर व्यू मिरर के साथ ऑल कलर एलसीडी कंसोल, मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग्स आदि देखने को मिलने वाले हैं।

  • इसके अलावा मैट ब्लैक थीम के साथ हैडलैंप केसिंग, ब्लिंकर्स, सेंट्रल ट्रिम एलिमेंट्स स्कूटर को बेहतरीन लुक दे रहे हैं।

Bajaj Chetak के प्रीमियम एडिशन की कीमत :

बहुचर्चित वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने साल 2020 में अपने बहुत पुराने स्कूटर Chetak के इलेक्ट्रिक अवतार को लॉन्च किया था। वहीँ, कंपनी ने अब इसे और अपडेट कर उसी Chetak का नया टॉप-एंड प्रीमियम एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस ऑल न्यू Bajaj Chetak 2023 को कॉस्मेटिक अपग्रेड किया हैं। साथ ही इन्हें नए-नए कलर ऑप्शन और एक बड़ी LCD स्क्रीन, नई सीटें जैसे कई खास फीचर के साथ मार्केट में उतारा है। इसके अलावा कंपनी ने अपने इस स्कूर की कीमत को कुछ घटाकर नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.21 लाख रुपए तय कर दी है। जबकि, कंपनी ने Chetak के प्रीमियम एडिशन की शुरुआती कीमत 1,51,910 रुपए तय की है। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी स्कूटर की डिलिवरी अप्रैल 2023 से शुरू करने वाली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com