Bajaj कंपनी ने किया ई-स्कूटर Chetak के लॉन्च की तारीख का खुलासा

Bajaj कंपनी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी भारतीय ऑटोमोबाईल मार्केट में लांच करने वाली है जो एक स्कूटर के रूप में होगी। कंपनी इसे Chetak नाम से लॉन्च करेगी। जानें, क्या है इसके लॉन्च की तारीख।
Bajaj Electric Scooter Chetak
Bajaj Electric Scooter Chetak Social Media

हाइलाइट्स :

  • Bajaj कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन होगा एक स्कूटर

  • कंपनी अपने स्कूटर को Chetak नाम से करेगी लॉन्च

  • कंपनी ने किया लॉन्च की तारीख का खुलासा

  • लॉन्च के बाद ही शुरू होगी इसकी बुकिंग

राज एक्सप्रेस। दो दशक पहले जब भी स्कूटर का नाम लिया जाता था तो, पहला नाम चेतक (Chetak) का ही आता था, इतना ही नहीं, कई लोगों के लिए तो स्कूटर का मतलब ही चेतक हुआ करता था। अब वही चेतक आपको एक बार फिर सड़कों पर चलता नजर आएगा, लेकिन अपने नए इलेक्ट्रिक अवतार में। क्योंकि, बहुचर्चित वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने भारतीय में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है। कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सब ब्रैंड अर्बनाइट (Urbanite) के बैनर तले लांच करेगी।

लॉन्च की तारीख :

Bajaj कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Chetak) को 14 जनवरी 2020 को लॉन्च करेगी, हालांकि कंपनी इसे पहले साल 2019 में 16 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन किन्ही कारणवश ये लॉन्च नहीं हो पाई, इसलिए Bajaj कंपनी ने घोषणा कर जानकारी दी। कंपनी इसकी बिक्री भी इसी साल (2020) से शुरू कर देगी। इसके अलावा इसकी बुकिंग भी इसके लॉन्च के बाद ही शुरू होगी।

e-Chetak के फीचर्स :

  • Bajaj चेतक स्कूटर में बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल उपलब्ध होगा, जिसके द्वारा बैटरी रेंज, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर की जानकारी भी प्राप्त होगी।

  • नए स्कूटर में 4kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसे पावर एक लीथियम आयन बैटरी से मिलेगी।

  • सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इस ई-स्कूटर में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) और डिस्क ब्रेक्स दिया है।

  • एक बार फुल चार्ज करने पर इस स्कूटर को Eco मोड पर 95 किलोमीटर तक और Sport मोड पर 85 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

  • इस स्कूटर में कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं, जिससे स्मार्टफोन कनेक्ट किया।

  • ई-स्कूटर में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए यह इंस्ट्रूमेंट पैनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करेगा।

  • इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो, इसमें मेटल बॉडी, इलुमिनेटेड स्विचगियर, डिजिटल कंसोल, साइड-स्टैंड इंडीकेटर और पिलियन फुटपेग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • इस स्कूटर में एलॉय व्हील्स सिस्टम दिया गया है।

  • स्कूटर में चौड़े फ्रंट ऐप्रन, कर्व साइड पैनल और बड़े रियर व्यू मिरर दिए गए हैं।

  • स्कूटर का ओवरऑल लुक थोड़ा रेट्रो जरूर हो सकता है, लेकिन दमदार जरूर होगा।

  • कंपनी स्कूटर में अलॉय वील्ज, फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक और LED हेडलैम्प व टेल लाइट दे सकती है।

Chetak की कीमत :

Bajaj कंपनी ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये रखी है। बताते चलें कि कंपनी इसकी बिक्री की शुरुआत सबसे पहले पुणे में करेगी इसके बाद इसकी बिक्री बेंगलुरू और अन्य दूसरी मेट्रो सिटीस में की जाएगी। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कंपनी अपने इस स्कूटर की बिक्री अपने प्रो बाइकिंग शोरूम से करेगी। हालांकि इसे KTM बाइक्स की बिक्री के लिए खोला गया था, लेकिन आने वाले समय में लॉन्च के बाद कंपनी Chetak स्कूटर और Husqvarna मोटरसाइकिल की बिक्री भी यहीं से करेगी।

Bajaj कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसके लुक पर से पर्दा हटाया था, Chetak स्कूटर का लुक देखने के लिए - क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com