Bajaj अपनी नई Pulsar N150 को दिवाली के समय कर सकती लांच

भारत की जानी-मानी कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल Pulsar का नया 2022 मॉडल पेश कर दिया है। इसे कंपनी Pulsar N160 नाम से लांच करेगी।
Bajaj अपनी नई Pulsar N150 को दिवाली के समय कर सकती लांच
Bajaj अपनी नई Pulsar N150 को दिवाली के समय कर सकती लांच Social Media

ऑटोमोबाइल। पिछले साल वाहनों के मामले में ऑटोमोबाइल सेक्टर का हाल काफी खस्ता रहा है। पिछले साल के दौरान बहुत कम वाहनों की लांचिंग और बिक्री हुई है। वहीं, इस साल की शुरुआत से कई कंपनियों ने कई वाहन लांच किये हैं, जिससे कंपनियां नुकसान से उबर गई है। कई कंपनियां तो अपने पुराने वाहन को अपडेट कर नए मॉडल्स में लांच कर रही है। इसी कड़ी में अब भारत की जानी-मानी कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल Pulsar का नया 2022 मॉडल पेश कर दिया है। इसे कंपनी Pulsar N160 नाम से लांच करेगी।

नई Pulsar भारतीय बाजार में होगी लांच :

दरअसल, वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto की Pulsar काफी पसंदीदा बाइकों में से एक है। वहीं, अब कंपनी ने Pulsar का ही एक और नया मॉडल Pulsar N160 भारतीय बाजार में लांच करने की तैयारी कर रही है। जो कि, पहले से ज्यादा पावरफुल बताई जा रही है। खबरों की मानें तो कंपनी इस बाइक को दिवाली के शुभ मौके पर लांच कर सकती है। नई Bajaj Pulsar N160 एक नई जनरेशन बाइक है। जिसे सबसे पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इसकी झलक पाते ही Pulsar लवर्स का इंतज़ार शुरू हो गया था, लेकिन अभी भी यह इंतज़ार बरक़रार रहेगा जो कि, दिवाली पर खत्म होने की उम्मीद की जा रही है।

नई Pulsar में होंगे कई बदलाव :

बताते चलें, कंपनी ने इसके फीचर्स से जुड़ी कोई खास जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, नई Bajaj Pulsar N160 में कंपनी कई बदलाव तो करेगी ही, साथ ही इसमें कई दमदार फीचर्स भी जोड़ेगी। जिससे यह मार्केट में उतरने के बाद TVS Apache RTR 160 4V, Yamaha FZ-S FI, Hero Extreme 160R जैसी बाइक्स को टक्कर दे सके। इसमें नया अपडेटेड इंजन भी मिल सकता है। यह Pulsar बिल्कुल नई बाइक पल्सर 250 प्लेटफॉर्म पर बनने वाली नई रेंज का हिस्सा मानी जाएगी।

अनुमानित फीचर्स :

  • नई Bajaj Pulsar N160 में पिछले मॉडल की तरह फ्रेम दिए जा सकते हैं।

  • नई बाइक के साथ अपडेटेड 160 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। जो 17 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

  • नई पल्सर का इंजन पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होगा।

  • बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जा सकते हैं।

  • कंपनी बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दे सकती है।

  • इस बाइक को सिंगल-चैनल ABS से भी लैस किया जा सकता है।

  • बाइक के हैंडलबार में प्रोजेक्टर लेंस और LED DRL दिए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि, Bajaj Pulsar N160 को पहली बार पुणे के पास चाकन में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। यहां कंपनी का उत्पादन संयंत्र भी स्थापित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com