BSA Motorcycles ने Classic Legends को अपडेट कर किया पेश, बिकेगी BSA नाम के साथ

बाइक निर्माता कंपनी आइकॉनिक आइकॉनिक ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता BSA Motorcycles ने Classic Legends को अपडेट कर आज पेश किया है। जिसे अब BSA के नाम के साथ बेचा जाएगा।
BSA Motorcycles ने Classic Legends को अपडेट कर किया पेश
BSA Motorcycles ने Classic Legends को अपडेट कर किया पेशSocial Media

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गईं थीं। लेकिन अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है। क्योंकि, अब ऑटो कंपनियां आए दिन अपनी नई-नई गाड़ियां लांच कर रही हैं या फिर अपने पुराने मॉडल को ही अपडेट करके उन्हें रीलांच कर रही हैं। जिससे उनकी बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की जा रही है। इसी कड़ी में बाइक निर्माता कंपनी आइकॉनिक ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता BSA Motorcycles ने Classic Legends को अपडेट कर आज पेश किया है।

BSA Motorcycles ने किया Classic Legends को अपडेट :

दरअसल, बहुचर्चित बाइक निर्माता कंपनी आइकॉनिक ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता BSA Motorcycles (बीएसए मोटरसाइकिल्स) ने शुक्रवार ऑटो बाजार में वापसी करते हुए महिंद्रा समूह के स्वामित्व वाली Classic Legends को अपडेट कर अपनी पहली मोटरसाइकिल को पेश किया है। कंपनी ने यह बाइक UK के बर्मिंघम में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पेश की है। जिसे कंपनी BSA नाम के साथ लांच करेगी। यह कंपनी का पहला मॉडल है जिसे BSA Gold Star classic motorcycle नाम दिया गया है। बता दें, BSA गोल्ड स्टार 650CC की एक रेट्रो बाइक है।

BSA गोल्ड स्टार का इंजन और मुकाबला :

बताते चलें, BSA गोल्ड स्टार बाइक को इससे पहले साल 1938 और 1963 के बीच में बेचा जाता था और तब यह 350cc से 500cc तक के कई इंजन के साथ लांच किया गया था, लेकिन अब यह 650CC के इंजन में लांच होगी और इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield 650 twins, Continental GT 650 और Interceptor 650 से होगा। कंपनी ने इस बाइक में नया 650cc सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन दिया है। यह इंजन आज के समय की जरूरतों के हिसाब को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।

BSA Gold Star के फीचर्स :

  • मोटरसाइकिल में इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ पारंपरिक गोल हेडलैंप, LED टेल-लाइट, चौड़े हैंडल बार और आंसू के आकार का ईंधन टैंक मिलता है।

  • मोटरसाइकिल में चौड़े फेंडर हैं और पिरेली टायरों के साथ नए स्पोक व्हील दिए गए हैं।

  • क्रोम ट्रीटमेंट को बाइक की पूरी बॉडी में, हेडलैंप, फ्यूल टैंक, इंजन केसिंग और एग्जॉस्ट पाइप पर देखा जा सकता है।

  • BSA Gold Star में अपराइट राइडिंग पोजीशन के साथ बड़ी सिंगल पीस सीट दी गई है।

BSA की कहानी :

बताते चलें, साल 2016 में प्रतिष्ठित ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड Birmingham Small Arms (बर्मिंघम स्मॉल आर्म्स) (BSA) को महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की सहायक कंपनी Classic Legends ने 28 करोड़ रुपये में खरीद लिया था। तब Classic Legends ने कहा था कि, 'BSA ब्रांड अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर ध्यान केंद्रित करेगा, और यूरोप वह पहला स्थान होगा जहां इस आइकॉनिक ब्रांड को पुनर्जीवित किया जाएगा।'

सह-संस्थापक का कहना :

Classic Legends Pvt Ltd के सह-संस्थापक अनुपम थरेजा ने कहा कि "हमने बाइक में फ्रंट लुक, साइज, रंग और आकार को आखिर तक देखने में घंटों बिताए। यह दिन और रात में कैसी दिखती है। और मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि हमें चक्कर आ गया। लेकिन इस सामंजस्यपूर्ण मेहनत से जो निकला वह एक बिल्कुल आश्चर्यजनक, सुंदर कलाकृति है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com