बीते साल में कुछ ऐसा रहा कार कंपनियों का प्रदर्शन
बीते साल में कुछ ऐसा रहा कार कंपनियों का प्रदर्शनSocial Media

बीते साल में कुछ ऐसा रहा कार कंपनियों का प्रदर्शन, कोई अव्वल तो कोई रही पीछे

साल 2022 के आखिरी के कुछ महीने कार कंपनियों के लिए काफी शानदार रहे। क्योंकि, कई कंपनियों ने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में कारों की शानदार बिक्री की।

ऑटोमोबाइल। पिछला साल यानी 2022 वाहन निर्माता कंपनियों के लिए और पिछले सालों की तुलना में काफी अच्छा साबित हुआ। साल की शुरुआत में ही लगभग सभी कंपनियां पटरी पर आ गई थीं। जबकि, कुछ कंपनियों का प्रदर्शन तो सालभर ही जबरदस्त रहा। हालांकि, इसके लिए कंपनियों ने लगातार वाहन लॉन्च करें, जिससे उनकी बिक्री में बढ़त दर्ज हो सके। इसी बीच कार निर्माता कंपनियों ने साल की शुरुआत में ही पिछले साल दिए अपने प्रदर्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ो की मानें तो साल 2022 के आखिरी के कुछ महीने कार कंपनियों के लिए काफी शानदार रहे। क्योंकि, इन कंपनियों ने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में कारों की शानदार बिक्री की।

कोई अव्वल तो कोई रही पीछे :

दरअसल, कार निर्माता कंपनियों ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा वाहन की बिक्री कर टॉप पर रहने रहने वाली वाहन निर्माता कंपनी बनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)। जी हां, Maruti Suzuki ने मात्र दिसंबर में 1,39,347 यूनिट्स की बिक्री की है। हालांकि, कंपनी के आंकड़े अगर खुद के ही साल 2021 के दिसंबर से तुलना कर देंखे तो इन आंकड़ो में 9.91% की गिरावट दर्ज हुई है। यदि सिर्फ इस साल की बात करें तो, Maruti Suzuki का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।

दूसरे नंबर पर रही यह कंपनी :

Maruti Suzuki के बाद सबसे ज्यादा बिक्री कर दूसरे स्थान पर रहने वाली कार कंपनी का नाम टाटा मोटर्स (Tata Motors) है। दिसंबर 2022 में Tata Motors की बिक्री देखी जाए तो, इस महीने कंपनी ने कुल 72,997 यूनिट की घरेलू बिक्री की। इस प्रकार कंपनी की बिक्री में 10% की बढ़त दर्ज हुई। जबकि, पिछले साल दिसंबर में Tata Motors ने 66,307 यूनिट्स की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हिकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता के साथ हमें उम्मीद है कि वृद्धि की रफ्तार कायम रहेगी। विभिन्न राज्यों की प्रगतिशील नीतियों की घोषणा से भी इन्हें बढ़ावा मिलेगा।’’

तीसरे स्थान पर Hyundai :

इस बार ही एक बड़ा अंतर देखने को मिला है। वो यह है कि, एक लंबे समय से दूसरे स्थान पर रहने वाली हुंडई (Hyundai) इस बार तीसरे स्थान पर रही। जी हां, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) दिसंबर में कुल 57,852 यूनिट की बिक्री कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस प्रकार कंपनी की बिक्री 18.2% बढ़ी है। वहीँ, कंपनी की दिसंबर 2021 में बिक्री देखें तो यह 48,933 यूनिट्स रही।

इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री :

वहीँ, दिसंबर में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बात करें तो, इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री निर्यात सहित 3,868 यूनिट की दर्ज हुई है। जो दिसंबर 2021 में 2,355 इलेक्ट्रिक वाहनों की थी। इस प्रकार इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री में 64.2% की बढ़त दर्ज हुई है। गौरतलब है कि, यदि पूरे सालभर में देंखे तो, दूसरे स्थान पर Hyundai और तीसरे नंबर पर Tata Motors रही है। क्योंकि, सालभर (2022) में Hyundai ने 5,52,511 यूनिट की घरेलू बिक्री और Tata Motors ने 5,26,798 यूनिट की बिक्री की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com