आनंद महिंद्रा ने जताई खुशी
आनंद महिंद्रा ने जताई खुशीwinpc

आनंद महिंद्रा ने Battista hypercar को लेकर जताई खुशी, कार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आनंद महिंद्रा एक बार फिर अपने एक नए ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं, जो कि, उनके स्वामित्व वाली कंपनी Automobili Pininfirina की इलेक्ट्रिक कार Battista hypercar से जुड़ा है।

राज एक्सप्रेस। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का नाम ज्यादातर उनकी कोई न कोई सोशल मीडिया पोस्ट के चलते चर्चा में बना रहता है। इतना ही नहीं वह हर दिन कुछ न कुछ प्रेरणात्मक व वायरल कंटेंट शेयर करने के लिए भी चर्चा में रहते हैं। क्योंकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। साथ ही वह लोगों को मोटिवेट करते भी नज़र आते हैं। इस बार वह अपने एक नए ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं, जो कि, उनके स्वामित्व वाली कंपनी Automobili Pininfirina की इलेक्ट्रिक कार Battista hypercar से जुड़ा हुआ है।

आनंद महिंद्रा ने जाहिर की खुशी :

दरअसल, जब भी आनंद महिंद्रा किसी चीज के लिए खुश होते हैं या फक्र महसूस करते हैं, वह अपने ट्वीटर के माध्यम से जरूर जाहिर करते हैं। वहीँ, अब एक बार फिर आनंद महिंद्रा अपने स्वामित्व वाली कंपनी Automobili Pininfirina की इलेक्ट्रिक कार Battista hypercar को लेकर काफी खुश है, क्योंकि, इस कार ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस कार ने कुछ इस प्रकार वर्ल्ड र्रिकॉर्ड बनाया है कि, यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 1.86 सेकेंड में 0-100 तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक कार को 0-200 तक की रफ्तार पकड़ने में मात्र 4.75 सेकेंड का समय लगता है। कंपनी की कार द्वारा बनाए गए इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर खुशी जाहिर की है।

एक्सिलेरेशन टेस्ट में बनाया रिकॉर्ड :

बताते चलें, बीते दिनों Battista hypercar का एक्सिलेरेशन टेस्ट हुआ था, इसमें कई कारों के साथ ही आनंद महिंद्रा के ग्रुप के स्वामित्व वाली Automobili Pininfirina की इलेक्ट्रिक कार Battista hypercar ने भी हिस्सा लिया और न केवल हिस्सा लिया बल्कि, इस इलेक्ट्रिक कार ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया। अब इस EV को दुनिया में सबसे तेज स्पीड से चलने वाली स्ट्रीट लीगल व्हीकल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है इतना ही नहीं अब इस कार को इस नाम से ही जाना जाएगा।

आनंद महिंद्रा का ट्वीट :

Automobili Pininfirina की ऑल-इलेक्ट्रिक Battista hypercar द्वारा बनाए गए नए रिकॉर्ड पर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा कि,

पिनिनफेरिना की ऑल-इलेक्ट्रिक Battista hypercar अब देश की सबसे तेज स्ट्रीट लीगल व्हीकल बन गई है, जोकि किसी भीभारतीयों के लिए एक ‘दिलचस्प’ तथ्य से कहीं अधिक है। इस पूरे प्रोजेक्ट को महिंद्रा राइज और ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना द्वारा मिलकर तैयार किया गया है।

आनंद महिंद्रा, Mahindra Group के मालिक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com