Gemopai का इलेक्ट्रिक स्कूटर Ryder SuperMax लॉन्च
Gemopai का इलेक्ट्रिक स्कूटर Ryder SuperMax लॉन्चSocial Media

एंटी थेफ्ट अलार्म और लाइव ट्रैकिंग जैसे फीचर वाला Gemopai का इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

अब एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में दस्तक दे चुका है। जिसे अन्य कई इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों की राह चलकर नोएडा बेस्ड स्टार्टअप कंपनी जेमोपाई (Gemopai) ने लॉन्च किया है।

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक 2 और 4 व्हीलर लॉन्च कर चुके हैं। इतना ही नहीं हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इन सबके बीच ही अब एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में दस्तक दे चुका है। जिसे नोएडा बेस्ड स्टार्टअप कंपनी जेमोपाई (Gemopai) ने लॉन्च किया है।

Gemopai ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर :

दरअसल, देश के युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए अब कई लोग नए-नए और स्टाइलिश स्कूटर लॉन्च करते नज़र आ रहे हैं। आज गर्ल्स के साथ ही बॉयज भी स्कूटर चलाना पसंद कर रहे हैं। इन सभी की रूचि को ध्यान में रखते हुए नोएडा बेस्ड स्टार्टअप कंपनी जेमोपाई (Gemopai) ने आज भारत में अपन एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर राइडर सुपरमैक्स (Ryder SuperMax) नाम से लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के लो स्पीड वाले स्कूटर राइडर का एडवांस्ड वर्जन के तौर पर देखा जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एंटी थेफ्ट अलार्म और लाइव ट्रैकिंग जैसे कई खास फीचर्स से लैस रखा गया हैं। कंपनी ने इसे 6 कलर ऑप्शन जैजी नियॉन, इलेक्ट्रिक ब्लू, ब्लेजिंग रेड, स्पार्कलिंग व्हाइट, ग्रेफाइट ग्रे और फ्लोरेसेंट यलो में उतारा है।

Ryder SuperMax की कीमत :

एडवांस्ड फीचर के साथ लॉन्च हुए Gemopai के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Ryder SuperMax की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 79,999 रुपए तय की है। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रह हैं तो जान लें कि, आप इस ई-स्कूटर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मात्र 2,999 रुपए देकर बुक कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी स्कूटर की बिक्री के 10 मार्च 2023 से शुरू करेगी।

Ryder SuperMax के फीचर्स :

  • Ryder SuperMax में BLDC हब मोटर दी गई है जो अधिकतम 2.7 KW की पावर जनरेट करती है।

  • इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60kmph है।

  • राइडर सुपरमैक्स में 1.8kW पोर्टेबल बैटरी पैक मिलता है।

  • इसे एक बार फुल चार्ज करने पर ये 100 किलोमीटर तक की रेंज देगा।

  • स्कूटर में दिए फीचर की मदद से आप Gemopai कनेक्ट से स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते है, जो राइडर को स्कूटर से लगातार जोड़े रखता है।

  • ये ऐप स्कूटर की बैटरी, स्पीड अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर्स और दूसरे अपडेट रियल-टाइम मॉनिटरिंग कर देता रहेगा।

  • स्कूटर में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

Gemopai के प्रबंध निदेशक का कहना :

Gemopai के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक अमित राज सिंह ने कहा कि, 'हम राइडर सुपरमैक्स को लॉन्च करके रोमांचित हैं और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को लेटेस्ट टेकनीक और बेहतरीन राइडिंग क्वालिटी देने में सक्षम है। यह नया स्कूटर मार्च 2023 के दूसरे सप्ताह से उनके सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध रहेगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com