इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie भारत में हुआ लॉन्च
इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie भारत में हुआ लॉन्चSocial Media

5 साल की मिलेगी वारंटी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie भारत में हुआ लॉन्च

लगातार बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रेज को देखते हुए रिवर इलेक्ट्रिक (River Electric) ने भी एक नया अपना इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर (River Indie electric scooter) लॉन्च कर दिया है।

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। इस प्रकार देश में वाहन निर्माता कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक व्हीलर लॉन्च कर चुकी हैं। इतना ही नहीं हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रखा है। इसी लगातार बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए रिवर इलेक्ट्रिक (River Electric) ने भी एक नया इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर (River Indie electric scooter) लॉन्च किया है।

River Electric इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च :

दरअसल, लगातार बढ़ रहे क्रेज और अन्य वाहन निर्माताओं को टक्कर देने के लिए रिवर इलेक्ट्रिक (River Electric) ने भी भारत में अपना नया इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर (River Indie electric scooter) उतार दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन थोड़ी हटकर बनाई है। जो देखने में काफी आकर्षक है। इसकी कीमत की बात करें तो, कंपनी ने इसकी बेंगलुरु एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रूपये तय की है। इस कंपनी ने इस स्कूटर को लेकर कहा है कि, 'स्कूटर की बुकिंगशुरू की जा चुकी है। कंपनी ने इस स्कूटर की बिक्री का लक्ष्य साल 2025 तक एक लाख यूनिट का रखा है। कंपनी को उम्मीद है कि, कंपनी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में यह आंकड़ा हासिल कर लेगी।

Indie e-scooter के फीचर्स :

स्टार्टअप ने इस स्कूटर को लेकर दावा किया है कि,

  • इस इंडी ई-स्कूटर (Indie e-scooter) में कुल 55-लीटर का स्पेस दिया गया है।

  • इस स्कूटर में 43 लीटर बूट स्पेस और 12 लीटर ग्लव बॉक्स का स्पेस दिया गया है।

  • River Indie को अन्य मॉडलों की तुलना में काफी आकर्षक और दमदार बनाया है। इसका फ्रंट लुक हर किसी को लुभा सकता है।

  • इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ डुअल फ्रंट एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं।

  • इसमें पूरी तरह से डिजिटल छह इंच का कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 20 इंच का फुटबोर्ड और एलईडी टेल लाइट्स भी हैं।

  • यह 14 इंच के ब्लैक मिश्र धातु पहियों पर चलता है।

  • फ्रंट व्हील में 240mm डिस्क ब्रेक मिलता है, जबकि इसके रियर में 200mm डिस्क मिलता है।

  • सस्पेंशन के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सेटअप और रियर में ट्विन हाइड्रॉलिक सिस्टम दिया गया है।

  • इस स्कूटर की सीट हाइट 770mm है।

  • स्कूटर में 14 इंच के व्हील्स दिए गए हैं।

गौरतलब है कि, River Indie के अपना इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर का सामना Yamaha Erox और Aprilia SR160 और Ola S1 Pro से होगा। ये इन स्कूटर को सीधी टक्कर देगा। बता दें, कंपनी इस स्क्कोत्र के साथ 5 साल की वारंटी भी दे रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com