Hero Electric के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 बार चार्ज करके हो जाएं फुर्सत

लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते क्रेज को देखते हुए Hero Electric ने भी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया है। हालांकि, यह स्कूटर फ़िलहाल कमर्शियल इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
Hero Electric के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 बार चार्ज करके हो जाएं फुर्सत
Hero Electric के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 बार चार्ज करके हो जाएं फुर्सतSocial Media

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग सभी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक 2 और 4 व्हीलर लांच कर चुकी हैं। हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इसी लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए Hero Electric ने भी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया है।

Hero Electric का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर :

दरअसल, देश में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें ज्यादा बढ़ चुकी हैं और अब भी लगातार बढ़ ही रही है। जिसके कारण अब वाहन चालक के साथ ही भारत की कई कंपनियों को देख कर भारत की वाहन निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर रही है। इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero Electric ने भी अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द लॉन्च करने की घोषणा की है। जिसे कंपनी Nyx-Hx नाम से लांच करेगी। इस स्कूटर की खासियत यह है कि, यह एक बार चार्ज करने पर 210 किमी चलाई जा सकती है। हालांकि, यह स्कूटर फ़िलहाल कमर्शियल इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

Nyx-Hx की कीमत :

बताते चलें, Hero Electric ने अपने इस नए Nyx-Hx नाम के इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 63,900 रुपये है जबकि।, इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 79,900 रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस ई-स्कूटर को तीन वेरिएंट्स - LI, LI ER और HS 500 ER के नाम से पेश किया है। इस ई-स्कूटर के कई वेरिएंट बाजार में खासतौर पर खाना डिलिवरी करने वाली कंपनियों को लक्ष्य मानकर पेश किये गए है। Hero Electric का कहना है कि, 'कंपनियां अपनी जरूरतों के हिसाब से इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदलाव कर सकती हैं जिसके अगले हिस्से में बकेट और पिछले हिस्से में बड़ा बॉक्स लगाया जा सकता है।'

Nyx-Hx के फीचर्स :

  • Hero Electric के इस स्कूटर के साथ 600 या 1300 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं जो 51.2 वाट या 30 Ah की तीन लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती हैं।

  • Hero Electric के नए स्कूटर को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और सबसे अच्छे रिमोर्ट सर्विलांस के अलावा स्कूटर डायगनॉस्टिक सॉल्यूशंस जैसे कई फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

  • ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 210 किमी तक चलाया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com