Hero Electric लेकर आई फ्री में इ-स्कूटर घर ले जाने का मौका
Hero Electric लेकर आई फ्री में इ-स्कूटर घर ले जाने का मौकाSocial Media

ओणम पर Hero Electric लेकर आई फ्री में इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जाने का मौका

केरल में खास तौर पर मनाए जाने वाले त्यौहार ओणम के खास मौके पर Hero Electric कंपनी अपना बहुत खास और अनोखा ऑफर लेकर आई है।चलिए जानते है कंपनी के इस खास ऑफर के बारे में।

ऑटोमोबाइल। यदि हम आपको कहें इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी 'हीरो इलेक्ट्रिक' (Hero Electric) अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने ग्राहकों को फ्री में घर ले जाने का मौका दे रही है तो क्या आप भरोसा करेंगे ? शायद नहीं, लेकिन यह खबर बिल्कुल सही है। क्योंकि, केरल में खास तौर पर मनाए जाने वाले त्यौहार ओणम के खास मौके पर Hero Electric कंपनी अपना बहुत खास और अनोखा ऑफर लेकर आई है।चलिए जानते है कंपनी के इस खास ऑफर के बारे में।

फ्री में दे रही कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर :

यदि आपका भी मन है कि, आप भारत की सबसे पुरानी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी 'हीरो इलेक्ट्रिक' (Hero Electric) का इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्री में अपने घर ले जाएं तो, हम आपको इस ऑफर की जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं। इस मामले में सामने आई जानकारी के अनुसार, यदि आप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero Electric के 100वे ग्राहक होंगे तो कंपनी आपको यह स्कूटर फ्री में देगी। जी हां, ओणम के मौके पर Hero Electric अपने प्रत्येक 100वे ग्राहक को फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटर देने वाली है, यानी ग्राहक को ख़रीदे हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बदले एक भी रूपये का भुगतान नहीं करना होगा।

कंपनी ने बताया :

Hero Electric कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, 'यह ऑफर पूरे ओणम त्योहार के दौरान चालू रहेगा। कंपनी को इस ऑफर के तहत स्कॉर्ट तो मुफ्त में मिलेगा ही उसके साथ ही उन्हने ई-स्कूटर पर कम्युलिकेटिव 5 साल की वारंटी मिलेगी, जिसमें जिसमें दो साल की एक्सटेंड वारंटी शामिल होगी।' जबकि, Hero Electric के CEO श्री सोहिंदर गिल का कहना है कि, 'हम देश में ईवी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का काम तेजी से कर रहे हैं। हमारा मानना है कि इस प्रकार के त्योहारों पर लोग अधिकतर ज्यादा नई चीजों को अपनाते हैं, जिसमें ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस शामिल हैं। ओणम केरल में लंबे समय तक चलने वाला समारोह है।'

Hero Electric के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स :

  • हीरो एड्डी (Hero Eddy)

  • वेलोसिटी- इलेक्ट्रिक साइकिल (Velocity - Electric Cycle by Hero Electric)

  • हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एलपी (Hero Electric Photon LP)

  • हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स- ड्यूल बैटरी (Hero Electric Optima CX - Dual Battery)

  • हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स- सिंगल बैटरी (Hero Electric Optima CX - Single Battery)

  • हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स एचएस500 ईआर (Hero Electric NYX HS500 ER)

  • हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स ई5 (Hero Electric NYX E5)

  • हीरो इलेक्ट्रिक एट्रिया एलएक्स (Hero Electric Atria LX)

  • हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एलएक्स (Hero Electric Flash LX)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com