Hero MotoCorp Launched online sales platform eShop
Hero MotoCorp Launched online sales platform eShopKavita Singh Rathore -RE

ग्राहकों को नया अनुभव देने Hero MotoCorp लेकर आया ऑनलाइन 'eShop'

वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp लेकर आ गई है अपने ग्राहकों के लिए 'ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म' - 'eShop' (ईशॉप)। इससे ग्राहकों को एक नया अनुभव मिलेगा।

राज एक्सप्रेस। अभी तक आपने कपड़े, आभूषण, किचन अप्लायन्सेस लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बिकते हुए देखे होंगे और खरीदे भी होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ऑनलाइन ऑटोमोबाइल मार्केट देखा है या ऑनलाइन गाड़ियां खरीदी हैं? अगर नहीं तो अब आप ऐसा कर सकोगे क्योंकि वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp लेकर आ गई है अपने ग्राहकों के लिए 'ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म' - 'eShop' (ईशॉप)। इससे ग्राहकों को एक नया अनुभव मिलेगा।

Hero MotoCorp की eShop :

Hero MotoCorp कंपनी ने अपने ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म - eShop की शुरुआत करने की जानकारी घोषणा कर दी है। इस eShop प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहक अपना पसंदीदा स्कूटर या मोटरसाइकिल जैसा कोई भी वाहन ऑनलाइन ऑर्डर करके कंपनी की वेबसाइट से सीधे खरीद सकते हैं। इस eShop की मदद से वाहन खरीदने पर ग्राहकों को डीलरशिप की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह घर से बैठकर भी अपना वाहन खरीद सकेंगे। बताते चलें, इस प्लेटफॉर्म पर किसी वाहन को खरीदने की पूरी प्रक्रिया ठीक अन्य किसी प्रोडक्ट को खरीदने जैसी ही ऑनलाइन होगी।

eShop से कैसे करें शोपिंग :

यदि आप हीरो मोटोकॉर्प की eSHOP से हीरो का कोई भी वाहन ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो, आपको कंपनी की वेबसाइट पर जा कर यहां eShop का ऑप्शन चुनना होगा जो आपको वेबसाइट पर दिखाई दे जाएगा। आपको दी गई लिंक पर क्लिक करते ही ऑनलाइन खरीद के लिए वेबसाइट खुल जाएगी। यहां पर आपको वाहन खरीदने से जुड़ी जानकारी मिलेगी। आप वाहन खरीदने के लिए यहीं पर वाहन की लेटेस्ट ऑन-रोड कीमत, फाइनेंस ऑप्शन, सेल्स ऑर्डर प्रीव्यू एंड कन्फर्मेशन, VIN लोकेशन, डिलीवरी डिटेल्स, वेरिएंट, रंग, शहर और स्टॉक का लाइव स्टेटस आदि सभी देख सकेंगे। साथ ही ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स जमा कर सकेंगे। आपको सम्पूर्ण डिलीवरी लेने से जुड़ी जानकारी स्टेप्स में वेबसाइट पर मिल जाएगी।

खरीदारी में असिस्टेंट करेगा मदद :

बताते चलें ग्राहक द्वारा पसंद किये गए ऑप्शन के द्वारा भुगतान होते ही वेरिफिकेशन के लिए ग्राहक के पास एक यूनिक ओटीपी नंबर आएगा। जिसके ग्रहक को ई-रसीद दी जाएगी। ऑर्डर की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, ग्राहक को एक लिंक के साथ एक SMS भेजा जाता है जो उसे दस्तावेज अपलोडिंग सेक्शन में ले जाता है। वेरिफिकेशन के बाद, ग्राहक को सेल्स ऑर्डर का प्रिव्यू भेजा जाता है और एक इनवॉयस बनाया जाता है। वाहन के रजिस्ट्रेश के लिए आवेदन डीलर द्वारा किया जाता है और ग्राहक के चुने गए विकल्प के मुताबिक वाहन को डिलीवर किया जाता है। ग्राहक इन वाहनों को अपने घर या डीलरशिप पर बुलवा सकते हैं। ग्राहकों को होम डिलिवरी या डीलरशिप पर डिलीवरी का ऑप्शन मिलेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com