Xpulse 200T 4V का टीजर जारी
Xpulse 200T 4V का टीजर जारीSocial Media

Hero MotoCorp के जुलाई-सितंबर तिमाही के आंकड़े घोषित, Xpulse 200T 4V का टीजर जारी

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का चालू वित्त वर्ष जुलाई-सितंबर तिमाही में परिचालन से लाभ 7.4 प्रतिशत बढ़कर 9,075 करोड़ रुपये रहा।
Submitted By :
Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में कोहराम मचा हुआ था। जिसके कारण आज तक कई सेक्टर्स में अब तक आर्थिक मंदी का माहौल बना हुआ है। इस आर्थिक मंदी का सामना भारत को भी करना पड़ रहा है। नुकसान उठाने वाली कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान ऑटोमोबाइल कंपनियों को हुआ था। हालांकि, अब लगभग सभी वाहन निर्माता एक बार फिर पटरी पर आ गए है। इन्हीं में शुमार भारत की ही सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी 'हीरो मोटोकॉर्प' (Hero MotoCorp) ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष जुलाई-सितंबर तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, कंपनी का परिचालन से हुआ लाभ बढ़ा है।

Hero MotoCorp का परिचालन से हुआ लाभ :

चालू वित्त वर्ष यानी 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी 'हीरो मोटोकॉर्प' (Hero MotoCorp) का परिचालन से हुए लाभ में 7.4% की बढ़त दर्ज हुई है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार, परिचालन लाभ बढ़कर चालू वित्त वर्ष जुलाई-सितंबर तिमाही में 9,075 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। परिचालन से हुए लाभ द्वारा इस मामले में जानकारी देने के लिए गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी की है। जारी की गई विज्ञप्ति में बताया कि, 'आलोच्य तिमाही में उसने 14.28 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे हैं।' यानी आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी ने कुल जितनी भी बाइक और स्कूटर की बिक्री की है, उनका आंकड़ा 14.28 लाख का दर्ज किया गया है।

Hero MotoCorp का शुद्ध लाभ :

चालू वित्त वर्ष यानी 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp का परिचालन लाभ (एबिटडा) 1,038 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। वहीँ, यदि बात कंपनी के शुद्ध लाभ की की जाए तो, Hero MotoCorp का शुद्ध लाभ बढ़कर 716 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। इसी खबर के साथ आपको बता दें Hero MotoCorp ने अपनी आगामी बाइक Xpulse 200T 4V का आधिकारिक टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co