Honda उतारने जा रही फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली बाइक
Honda उतारने जा रही फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली बाइकSocial Media

Honda उतारने जा रही फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली बाइक, अन्य देशों में पहले ही हो चुकी लॉन्च

हाल ही में Toyota ने कुछ हटके करते हुए देश की पहली फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली कार उतारी थी वहीं, अब HMSI ने कुछ हटके करने का मन बनाते हुए फ्लेक्स-फ्यूल इंजन से चलने वाली अपनी पहली बाइक तैयार कर ली है।

ऑटोमोबाइल। देश में आज हर तरह के वाहनों की लोकप्रियता है। चाहे वो पेट्रोल-डीजल से चलने वाला वाहन हो या इलेक्ट्रिक वाहन हो। इसलिए कंपनियां लगातर एक दूसरे को प्रतिस्पर्धा देते हुए एक से एक वाहन उतार भी रही हैं। वहीं, हाल ही में Toyota ने कुछ हटके करते हुए देश की पहली फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली कार उतारी थी वहीं, अब होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने भी कुछ हटके करने का मन बनाते हुए फ्लेक्स-फ्यूल इंजन से चलने वाली अपनी पहली बाइक तैयार कर ली है।

HMSI की तैयारी :

दरअसल, हाल ही में Toyota की कार लॉन्च होने के बाद होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के साथ अपनी पहली मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस मामले में कंपनी ने खुद घोषणा कर जानकारी दी है कि, वह नई फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल आने वाले दो सालों के अंदर ही मार्केट में उतार देगी। हालांकि, इस मामले में TVS अपनी फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली Apache RTR 200 Fi E100 बाइक के साथ ये पहल कर चुकी है। इसलिए फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली Honda (HMSI) देश की दूसरी कंपनी बन जाएगी, जो फ्लेक्स-फ्यूल इंजन से चलने वाली मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, अब तक भारत में TVS Apache RTR 200 Fi E100 के अलावा और इस तरह की कोई बाइक नहीं लॉन्च हुई है तो यह बता पाना मुश्किल होगा कि, यह बाइक आने वाले समय में और कौनसी कंपनी की बाइक को टक्कर देगी।

फ्लेक्स-फ्यूल इंजन का काम :

जानकारी के लिए बता दें, फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाहन को पेट्रोल और इथेनॉल की मदद से चलाने में सक्षम बनाने का काम करता है। और सरल शब्दों में समझा जाए तो, यह बाइक न तो पूरी तरह पेट्रोल से चलती है और न ही पूरी तरह इथेनॉल पर चलती है। बता दें, Honda ब्राजीलऔर कुछ अन्य देशों में पहले से ही फ्लेक्स-फ्यूल बैक्स की बिक्री कर रही है। कंपनी अब इन्हे जल्द ही भारत में भी लॉन्च करने का मन बना सकती है।

HMSI के CEO की घोषणा :

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) के CEO अत्सुशी ओगाटा ने दिल्ली में बोयोफ्यूल्स पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान घोषणा करते हुए कहा था कि, "फ्लेक्सी-फ्यूल मोटरसाइकिल का पहला मॉडल 2024 के आखिरी तक लॉन्च किया जाएगा। कौन से मॉडल को ब्रांड की पहली फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com