Hyundai ने Venue Compact SUV की कीमत बढ़ाने और कुछ मॉडल्स बंद करने का किया ऐलान

यदि आप Hyundai की Venue Compact SUV या कुछ अन्य कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको निराश कर सकती है क्योंकि, कंपनी ने Venue Compact SUV की कीमत बढ़ाने और कुछ मॉडल्स बंद करने का ऐलान किया है।
Hyundai ने Venue Compact SUV की कीमत बढ़ाने और कुछ मॉडल्स बंद करने का किया ऐलान
Hyundai ने Venue Compact SUV की कीमत बढ़ाने और कुछ मॉडल्स बंद करने का किया ऐलानSocial Media

ऑटोमोबाइल। यदि आप Hyundai की Venue Compact SUV या कुछ अन्य कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको निराश कर सकती है क्योंकि, कंपनी ने Venue Compact SUV की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। साथ ही कुछ वाहन को बंद करने का भी ऐलान किया है। दरअसल, पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों को इस तरह के फैसले लेना पड़ रहा है। कई कंपनियों ने खुद को नुकसान से बाहर लाने के लिए नए नए वाहनों की पेशकश की है। इसी कड़ी में कंपनी ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, बीते दिनों Volkswagen ने भी अपनी दो SUV की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया था।

Hyundai ने बढ़ाई वाहन की कीमत :

दरअसल, पिछले कुछ समय से कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहन की कीमत बढ़ाई है। वहीं, अब इन कंपनियों की राज चल कर ह्यून्दे इंडिया (Hyundai India) ने भी अपनी सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू (Venue Compact SUV) की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। साथ ही कई वाहनों को हमेशा के लिए बंद करने का भी फैसला किया है। कंपनी ने Venue की कीमत में 12,100 रुपये तक बढ़त दर्ज की है। कंपनी का कहना है कि, कंपनी ने कीमत में यह बढ़त लागत मूल्य में हुई बढ़ोतरी के कारण की है।

Venue Facelift का नया मॉडल लांच :

इस बढ़त के तहत Venue के बेस वेरिएंट की कीमत में 1.72% की सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की है। इसके अलावा कंपनी जल्द भारतीय मार्केट में वेन्यू फेसलिफ्ट का नया 2022 का मॉडल (2022 Venue Facelift) लांच करने की तैयारी कर रही है। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। नई Hyundai Venue फिलहाल टेस्टिंग से गुजर रही है। इस दौरान इसे लगातार देखा गया था। स्पाट हुए फोटो में ये मॉडल अब यह प्रोडक्शन के लिए तैयार नजर आ रहा है।

क्या है बढ़ी हुई कीमत :

बताते चलें, कंपनी द्वारा बधाई गई कीमतों के बाद अब Hyundai Venue की नई एक्सशोरूम कीमत 7.11 लाख रुपये तय कर दी गई है जो, टॉप मॉडल के लिए 11.83 लाख रुपये तक जाती है। कार की कीमत बढ़ाने के अलावा Hyundai ने जिन कारों की बिक्री बंद की है वो Hyundai Venue के ही 4 वेरिएंट्स है। इनमें S (O) IMT, S (O) DCT, SX (O) IMT और S (O) डीजल वेरिएंट्स शामिल हैं। बता दें, Hyundai India ने इसी साल जनवरी (2022) में भी अपनी कारों की कीमत दाम बढ़ाए हैं। कंपनी ने कार के पेट्रोल वेरिएंट के सभी मॉडल्स की कीमत में 12,000 रुपये तक की बढ़त दर्ज की थी। जबकि, डीजल वेरिएंट की सभी मॉडल की कीमत में 12,100 रुपये की बढ़ोतरी की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com