Hyundai Motor ने नई Venue की लांच डेट बताई
Hyundai Motor ने नई Venue की लांच डेट बताई Social Media

बस कुछ दिनों का इंतज़ार और, Hyundai Motor ने नई Venue की लांच डेट बताई

हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने अपनी एक नई कार लांच करने की जानकारी दी है। जिसे कंपनी Hyundai Venue नाम से लांच करने जा रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू करते हुए लांच की तारीख की जानकारी दी है।

ऑटोमोबाइल। यदि आप Hyundai की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार ही अपने नए-नए वाहनों की पेशकश कर रही है। इसी कड़ी में भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने भी अब तक अपनी कई एक से एक कारें लांच की या अपडेट करके रिलांच की है। वहीं, अब कंपनी ने अपनी एक नई कार लांच करने की जानकारी दी है। जिसे कंपनी ने Hyundai Venue नाम से लांच करने जा रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू करते हुए लांच की तारीख की जानकारी दी है।

इस तारीख को भारत में उतरेगी Hyundai Venue :

दरअसल, आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी लोग SUV कारों को काफी पसंद कर रहे हैं। ग्राहकों की पसंद को मद्देनजर रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए कार लांच कर रही है,। इसी कड़ी में Hyundai कंपनी ने अपनी पुरानी Venue SUV के नए मॉडल को लांच करने का मन बना लिया है। यह कार लांच के लिए पूरी तरह से तैयार है और कंपनी इसकी बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। वहीं, कंपनी इसे भारतीय बाजार में 6 सितंबर को उतार देगी। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो, आप Venue की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर 21,000 रुपये की राशि का भुगतान करके कर सकते हो। बता दें, यह भारत में कंपनी का दूसरा एन-लाइन मॉडल होगा।

Hyundai Venue के फीचर्स :

  • Hyundai Venue N-Line को कंपनी दो वैरिएंट N6 और N8 में लांच करेगी।

  • इस कार को दो मोनो टोन - पोलर वाइट व शैडो ग्रे तथा तीन मोनो टोन - प्लेटिनियम ब्लैक रूफ के साथ पोलर वाइट, फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर वाइट व शैडो ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू में उतारा जाएगा।

  • स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में N-Line में डिज़ाइन के लिहाज से बहुत बदलाव किए गए हैं।

  • इस नई Venue में डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, स्पोर्टी टेलगेट स्पोइलर, ग्रिल, साइड फेंडर व टेलगेट पर एन लाइन का बैज, एन ब्रांडिंग के साथ 16-इंच के अलॉय व्हील्स, एक्सटीरियर में बम्पर, फेंडर, साइड सिल व रूफ रेल पर एथलेटिक रेड हाईलाइट, एथलेटिक रेड इन्सर्ट के साथ स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर, सामने ब्रेक पर रेड कैलीपर्स दिए जायेंगे।

  • Venue एन-लाइन में डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, ब्लूलिंक कनेक्टेड तकनीक के तहत 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स दिए जायेंगे।

  • इसमें अलेक्सा व गूगल वौइस् असिटेंट के साथ होम टू कार सुविधा दी जायेगी।

  • नई Venue में पैनारोमिक सनरूफ, इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जायेंगे।

  • सेफ्टी के लिहाज से हुंडई वेन्यू एन-लाइन में व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सभी पहिये पर डिस्क ब्रेक, आइसोफिक्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, कैमरे के साथ पार्किंग असिस्ट सेंसर दिया जाएगा।

  • हुंडई वेन्यू एन-लाइन में में 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा, जो कि 120 बीएचपी का पॉवर व 172 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करने वाली है।

  • इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा, इसमें मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प नहीं मिलने वाला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com