Hyundai ने जारी किया Creta का स्केच, मिलेंगे यह बदलाव

दक्षिण कोरिया की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बहुचर्चित SUV Creta के स्केच को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है।
Hyundai ने जारी किया Creta का स्केच, मिलेंगे यह बदलाव
Hyundai ने जारी किया Creta का स्केच, मिलेंगे यह बदलावSocial Media

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी, लेकिन अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है। इस रफ्तार को वापस लाने के लिए ऑटो कंपनियों ने न केवल नई- नई गाड़ियां लांच की हैं बल्कि एक से एक नई स्कीम भी लांच की हैं। जिससे उनकी बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की गई है। इसी कड़ी में दक्षिण कोरिया की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Creta के स्केच को जारी किया।

कंपनी ने जारी किया Creta का स्केच :

दरअसल, वाहन निर्मता कंपनी Hyundai Motor ने हाल ही में अपनी एक बहुचर्चित SUV को Creta नाम से लांच किया है। इनको ग्राहकों ने पसंद किया कि, अब कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है। वहीं, कंपनी ने अब इसका स्केच आधिकारिक तौर पर जारी किया है। जबकि, कंपनी ने पिछले साल भारत में सेंकड जनरेशन Creta को लॉन्च किया था। इसकी लोकप्रियता के चलते यह अपने सेगमेंट में राज करने वाली गाड़ी बन गई है। हालांकि, अब कंपनी अब इस मॉडल में जल्द ही एक बड़े बदलाव करने जा रही है।

कंपनी करेगी यह बदलाव :

Hyundai ने आधिकारिक तौर Creta के फेसलिफ्ट मॉडल का जो स्केच जारी किया है। उस नए स्केच में Hyundai Creta में हुए बदलावों के बारे कुछ जानकारी देखने को मिली हैं। स्केच से यह अंदाजा लगाया जा सकता है, कि इस Creta मेंहोने वाले बदलावों में इसके डिजाइन को कुछ हद्द तक बदला जाएगा उसमे भी सबसे ज्यादा बदलाव इसके फ्रंट में किया जाएगा। इसके अलावा होंगे ये बदलाव -

  • नई Creta स्प्लिट हेडलाइट सेटअप के साथ जारी रहेगी।

  • इसमें अधिक रेक्टेंगुलर और शार्प दिखने वाले क्लस्टर दिया होगा।

  • ग्रिल को नए 'पैरामीट्रिक ग्रिल' से बदला जाएगा। बता दें, नई ग्रिल फ्रंट बम्पर के साथ काफी मूल रूप से मिली हुई है, ग्रिल को नए मिरर जैसे डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) से भी जोड़ा गया है, जो ग्रिल के साथ अच्छी तरह से इंटीग्रेटिड हैं।

  • कैबिन के स्केच में भी वर्तमान के समान डिजाइन की झलक दिखाई देती है।

  • इसमें टचस्क्रीन यूनिट को छोड़कर अन्य कोई खास बदलाव नहीं किया जाएगा।

  • इंजन की बात करें तो, वर्तमान वाले मॉडल में 1.4-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन, एक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर नेचुरली रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर ऑयल बर्नर दिया गया है। नई में इंजन यही दिया जाएगा।

  • Hyundai Creta में कुछ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स दिए जाएंगे।

  • ADAS फीचर्स की बात करें तो उसमे ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट दिया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com