कल भारत में दस्तक देगी Hyundai Verna, आज ही जान लें खास फीचर

वाहन निर्माता हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने भी अपनी एक और कार को अपडेट करके पेश करने को पूरी तरह तैयार है। जिसे कंपनी कल मार्केट में Hyundai Verna के नाम से एक बार फिर मार्केट में पेश करने जा रही है।
कल भारत में दस्तक देगी Hyundai Verna
कल भारत में दस्तक देगी Hyundai VernaSocial Media

ऑटोमोबाइल। यदि आप Hyundai की कारें पसंद करते हैं और जल्द ही कंपनी की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, तो बस काल तक रुक जाएं। क्योंकि, पिछले सालों में काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों को पेश करने की रफ्तार को बनाकर रखने के लिए एक से एक वाहन मार्केट में उतार रही है। इसी कड़ी में भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने भी अपनी एक और कार को अपडेट करके पेश करने को पूरी तरह तैयार है। जिसे कंपनी कल मार्केट में Hyundai Verna के नाम से एक बार फिर मार्केट में पेश करने जा रही है।

Hyundai Verna कल दे रही भारत में दस्तक :

अपने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) कल यानी मंगलवार 21 मार्च को भारत में अपनी एक और नई मिड-साइज सेडान मार्केट में उतारने जा रही है। हालांकि, मार्केट में पहले से भी Hyundai की Verna मौजूद है। वहीँ, कंपनी अब इस न्यू जनरेशन Verna को और ज्यादा कूल लुक में लॉन्च करने जा रही है। साथ ही इसमें और भी कुछ खास फीचर्स एड किए गए है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत की कोई जानकारी नही दी है। कंपनी इस कार की कीमत का खुलासा कल यानी 21 मार्च को ही करेगी। हालांकि., इसकी अनुमानित कीमत 10 से 19 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग 25 हजार रुपए टोकन मनी देकर कर सकते हैं।

Hyundai Verna के फीचर :

  • 2023 की न्यू जनरेशन Hyundai Verna में आपको सिंगल-पैन सनरूफ, स्टाइलिश अलॉय व्हील, LED ट्रिपल बैरल रिफ्लेक्टर हेडलैंप सेटअप, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, एक बड़ा LED लाइट बार, कुछ क्रोम डिटेलिंग और ORVM-माउंटेड कैमरा मिलेगा।

  • Verna के डेशबोर्ड पर डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है।

  • इस कार में एक 10.25-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

  • दोनों स्क्रीन थोड़े एंगल्ड हैं, जो ड्राइवर को रैप-अराउंड फील देते हैं। सेंट्रल स्क्रीन के नीचे एसी और इंफोटेनमेंट को कंट्रोल करने के लिए स्विच दिए गए हैं।

  • नई Hyundai Verna में एक वायरलेस चार्जर, एक मैनुअल ट्रांसमिशन और एसी वेंट मिलते हैं।

  • कार के इंटीरियर की बात करें तो, इसके इंटीरियर में एक हाउसिंग क्रोम लाइन प्रीमियम फील देती है। इसमें एम्बिएंट लाइट्स भी दी गई हैं।

  • किसी भी कार में सबसे जरूरी चीज यानी सेफ्टी फीचर की नात करें तो, इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • इस कार में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

  • सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, वीएसएम, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलेगा।

  • इस कार में तो 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है।

  • इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे।

  • इस कार में आपको 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमेटिक गियरबाक्स मिल सकता है।

Hyundai Verna का इंजन :

नई Hyundai Verna के इंजन की बात करें तो, 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115 PS की पॉवर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा कार के साथ एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन जोड़ा जाएगा, जो 160 PS की पॉवर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com