iVoomi Energy ने लॉन्च किए S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वैरिएंट्स

लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए मुंबई स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप iVoomi Energy (आईवूमी एनर्जी) ने अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है, जो S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वैरिएंट्स है।
iVoomi Energy ने लॉन्च किए S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वैरिएंट्स
iVoomi Energy ने लॉन्च किए S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वैरिएंट्स Social Media

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक 2 और 4 व्हीलर लांच की है। हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इसी लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए मुंबई स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप iVoomi Energy (आईवूमी एनर्जी) ने अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है, जो S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वैरिएंट्स है।

iVoomi Energy ने लांच किया S1 :

यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, मुंबई स्थित दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी iVoomi Energy (आईवूमी एनर्जी) ने अपना एक नया S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है। यह S1 80, S1 100 और S1 240 के लॉन्च के साथ इन्हीं की तर्ज पर पेश किया गया हैं। कंपनी ने Ivoomi S1 लाइन-अप को कई जरूरतों को ध्यान में रख कर अपग्रेड किया है। इस प्रकार कंपनी ने कुल 3 मॉडल लॉन्च किए हैं। यदि आप इसको खरीदने का मन बना रहे हैं तो जान लें, कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69,999 रुपये और हाई वैरिएंट्स की कीमत 1.21 लाख रुपये तय की हैं। 

कंपनी का दावा :

iVoomi Energy कंपनी ने इस स्कूटर को लेकर बड़ा दावा किया है कि, 'यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 240 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा इसके फिचर्स की बात करें तो, कंपनी ने अपने सभी वैरिएंट में तीन राइडिंग मोड्स- ईको, राइडर और स्पोर्ट दिए हैं। यह आपको तीन कलर ऑप्शन - पीकॉक ब्लू, नाइट मैरून और डस्की ब्लैक में मिल जाएंगे। इसके मॉडल में GPS ट्रैकर सहित मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है, जिसे नया 'फाइंड माय राइड' फीचर का नाम दिया गया है।

iVoomi S1 240 के फिचर्स :

iVoomi S1 240 इस S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का टॉप-स्पेक वर्जन माना जा रहा है। जैसा की इसक नाम से समझ आ रहा है, यह स्कूटर 240 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इस मॉडल में 4.2 kWh ट्विन बैटरी पैक दिया गया है और एक्सट्रा टॉर्क के साथ 2.5 kW मोटर (3.3 bhp) से लैस है। iVoomi S1 240 स्कूटर 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मात्र 3.5 सेकंड का समय लेता है। इसके लावा इसे 0 से 80% तक चार्ज करने में मात्र 3 घंटे का समय लगता है। 

iVoomi S1 80 के फिचर्स :

iVoomi S1 80 को कंपनी के एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर जाना जा रहा है। इस स्कूटर में 1.5 kWh बैटरी पैक मिलने वाला है जो एक बार चार्ज करने पर 80 किमी (IDC) की रेंज दे सकेगा। वहीँ, S1 80 में हब-माउंटेड 2.5 kW मोटर भी दी गई है, जिसकी अधिकतम स्पीड 55 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है। 

iVoomi Energy के MD का कहना :

इस स्कूटर को लॉन्च करते हुए iVoomi Energy के MD और सह-संस्थापक सुनील बंसल ने कहा, "हम एक इंजीनियरिंग-उन्मुख प्रौद्योगिकी समाधान ब्रांड के रूप में विस्तार कर रहे हैं, और हमारा मानना है कि अगला तार्किक कदम स्कूटरों में और अधिक तकनीक जोड़ना है जो कि आगे एक कनेक्टेड इकोसिस्टम बनाएं और सुरक्षा सुनिश्चित करें। हमारी S1 सीरीज में, हमारा मुख्य ध्यान भारतीय सवारों के एर्गोनॉमिक्स को सर्वोत्तम संभव मानकों से मिलाना था और एक चमत्कार बनाना था जो हर किसी को ई-वाहनों को अपनाने की ओर ले जाएगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com