Kawasaki ने लांच की भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक
ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी बढ़ता नजर आ रहा है। अब तो भारत के लोगों में भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की चाह दिखने लगी है। हालांकि, अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां ही करती आ रही थीं।लेकिन पिछले कुछ समय में कई नई स्टार्टअप कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इलेक्ट्रिक वाहन के लगातार बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने भी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लांच कर दी है। कंपनी ने इसे मंगलवार यानी 7 जून को लांच किया है।
Kawasaki की पहली इलेक्ट्रिक बाइक :
दरअसल, अब पिछले कुछ सालों में कई नई-नई स्टार्ट-अप कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन भारत में लांच किए हैं। इसी लिस्ट में अब नॉन इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों में शुमार कावासाकी (Kawasaki) ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लांच कर दी है। हालांकि, कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक के लांच की घोषणा पहले ही कर चुकी थी। साथ ही कंपनी का इरादा साल 2023 के अंत तक अपनी तीन इलेक्ट्रिक बाइक लांच करने का है जिसमें से पहली कंपनी ने लांच कर दी है। कंपनी ने इसे 'Elektrode' नाम से लांच किया है। यह बाइक पूरी तरीके से ही एक ई-बाइक (e-bike) है।
कंपनी की दो और इलेक्ट्रिक बाइक :
बताते चलें, वर्तमान में कंपनी ने अपनी सिर्फ एक इलेक्ट्रिक बाइक ही लांच की है। इसके अलावा कंपनी आने वाले समय में दो और इलेक्ट्रिक बाइक इस साल लॉन्च करने वाली है। कंपनी द्वारा लांच होने वाली दो बाइक्स में से एक निंजा 300 (Ninja 300) होगी। जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो सकती है। सुपरबाइक ब्रांड ने अपनी पहली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि, इस बाइक में Ninja 400 की तरह ही ट्यूबलर स्टील फ्रेम का यूज किया जाएगा। जबकि, ट्रांसमिशन के ऊपर एक बड़ी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 399cc समानांतर-ट्विन मोटर की सुविधा मिलेगी।
कंपनी ने दी जानकारी :
कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया था कि, 'साल 2035 तक कंपनी के सभी मॉडल इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे।'
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।