एक सप्ताह बाद Kia पेश करेगी 10 कारें
एक सप्ताह बाद Kia पेश करेगी 10 कारें Social Media

एक सप्ताह बाद Kia पेश करेगी एक साथ 10 कारें

साऊथ कोरिया की वाहन विनिर्माता कंपनी Kia Motors की इंडियन ब्रांच Kia India ने एक साथ अपनी 10 कारें पेश करने की जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी ने इन सभी के नाम का खुलासा नहीं किया है।

Kia At 2023 Auto Expo : पिछला साल यानी 2022 वाहन निर्माता कंपनियों के लिए और पिछले सालों की तुलना में काफी अच्छा साबित हुआ। साल की शुरुआत में ही लगभग सभी कंपनियां पटरी पर आ गई थीं। जबकि, कुछ कंपनियों का प्रदर्शन तो सालभर ही जबरदस्त रहा है। हालांकि, इसके लिए कंपनियों ने लगातार वाहन लॉन्च किये है, जिससे उनकी बिक्री में बढ़त दर्ज हो सके। वहीँ, अब कंपनियां इस साल भी मार्केट में अपनी ये पकड़ बनाए रखना चाहतीं हैं। इसके लिए कंपनियों को इस साल भी एक से एक और एक के बाद एक वाहन लॉन्च करना पड़ेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए साऊथ कोरिया की वाहन विनिर्माता कंपनी Kia Motors की इंडियन ब्रांच Kia India ने एक साथ अपनी 10 कारें पेश करने की जानकारी दे दी है। हालांकि, कंपनी ने इन सभी के नाम का खुलासा नहीं किया है।

Kia पेश करेगी एक साथ 10 कारें :

दरअसल, इसी महीने Auto Expo 2023 की शुरुआत होने वाली है। इस दौरान कई सारी कंपनियां अपनी कारें पेश करेंगी। वहीँ, इसी दौरान ही साऊथ कोरिया की वाहन विनिर्माता कंपनी Kia Motors की इंडियन ब्रांच Kia India भी Auto Expo 2023 आधिकारिक तौर पर अपनी 10 कारों की पेशकश करेगी। इस ईवेंट में कंपनी अपनी कॉन्सेप्ट EV9 SUV और Kia KA4 को तो पेश करेगी ही। साथ ही Kia इस इवेंट में अपने RV (रिक्रिएशनल व्हीकल) को भी अनवील कर सकती है। हालांकि, Kia ने अब तक रिक्रिएशनल व्हीकल के नाम से भी जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, यह RV नेक्ट-जेन Kia Carnival हो सकती है। क्योंकि, यह पहले से कुछ ही चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध है।

स्पोर्टियर और स्पेशल एडिशन्स कर सकती शोकेस :

खबरों की मानें तो, Kia इस इवेंट में अपने मौजूदा लाइन-अप के स्पोर्टियर और स्पेशल एडिशन्स को भी शोकेस करने को लेकर विचार कर रही है। Kia द्वारा इस इवेंट में Sorento 7-सीटर एसयूवी सहित उसकी अन्य ग्लोबल एसयूवी पेश की जा सकती हैं।

Kia India के MD ने दी जानकारी :

इस बारे में जानकारी देते हुए Kia India के MD और CEO ताई जिन पार्क ने कहा, “एक नए कार निर्माता के रूप में हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि, हम यूनिक एक्सीरियंस दें। अपने डायवर्सिफाई प्रोडक्ट शोकेश के जरिए हम आने वाले लोगों (ऑटो एक्सपो में) को सस्टेनेबल कल की झलक पेश करेंगे। हमारी निगाहें भविष्य पर हैं और पैर मजबूती से जमीन पर टिके हैं। हम यह प्रदर्शित करेंगे कि हम अपने वाहनों और अपने सभी टचपॉइंट्स के साथ ग्राहकों के अनुभव को कैसे बेहतर बनाना चाहते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com