Mahindra कंपनी दे रही है इन गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट

यदि आप बड़ी गाड़ियां पसंद करते हैं और खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि, महिंद्रा कंपनी अपनी 2 बड़ी गाड़ियों पर भरी डिसकॉउन्ट दे रही है। यहां जाने, वो कौनसी गाड़िया है और उनके फीचर्स।
Mahindra Marazzo & TUV 300
Mahindra Marazzo & TUV 300 Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • Mahindra कंपनी दे रही है अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट

  • मिल रहा है TUV 300 और Marazzo पर भारी डिस्काउंट

  • यह ऑफर मात्र 31 दिसंबर 2019 तक रहेगा लागू

  • दोनों ही गाड़ियां बड़ी गाड़ियों के सेगमेंट में शुमार हैं

राज एक्सप्रेस। ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ी गाड़ियां (SUV) बनाने के लिए जानी जाने वाली भारत की बहुचर्चित कंपनी महिंद्रा & महिंद्रा अपनी इसी साल फरवरी ही में लांच हुई SUV Mahindra TUV 300 पर और Mahindra Marazzo पर भारी डिस्काउंट दे रही है। यदि आप इन गाड़ियों को खरीदने के इच्छुक हैं और आपको उसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन की जानकारी नहीं है तो यहां पढ़े पूरी जानकारी विस्तार से और जाने कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है।

Mahindra TUV 300 के फीचर्स :

  • इस गाड़ी को कंपनी की बड़ी गाड़ियों के सेगमेंट में रखा गया है, इसकी सीटिंग कैपेसिटी 7 सीटर की है, साथ ही इसमें सामान रखने के हिसाब से एक्स्ट्रा स्पेस दिया गया है।

  • Mahindra TUV 300 की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1795mm, ऊंचाई 1817mm, है साथ ही इसका व्हीलबेस 2680mm है यदि इसके वजन की बात करें तो, वो 2225 है और इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

  • Mahindra TUV 300 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है।

  • TUV 300 के फ्रंट साइड में डबल विश-बोन टाइप, इंडीपेंडेंट फ्रंट क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन और रियर में मल्टी लिंक क्वाइल स्प्रिंग विद एंटी रोल बार सस्पेंशन दिया गया है।

  • सेफ्टी के लिहाज से TUV 300 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD, CBC, चाइल्ड सीट के साथ ISOFIX माउंट्स, ऑटो डोर लॉक, स्पीड अलर्ट वार्निंग सिस्टम, डिजिटल इम्मोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • Mahindra TUV 300 के इंजन की बात करें तो, Mahindra TUV 300 में कंपनी ने 1493cc का डीजल इंजन दिया है जो, 3750 Rpm पर 100 Bhp की पावर और 1600-2800 Rpm पर 240 Nm का टॉर्क जेनरेट KARNE में सक्षम है। साथ ही इस का इंजन का गियरबॉक्स 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

Mahindra TUV 300 पर मिलने वाला ऑफर :

Mahindra TUV 300 पर चल रहे ऑफर की बात करें तो, हम आपको बता दें कि, कंपनी अपनी TUV 300 की खरीद पर 75 हजार रुपये तक के डिस्काउंट दे रही है। वैसे, Mahindra TUV 300 की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 8,54,328 रुपये है।

Mahindra Marazzo के फीचर्स :

  • Marazzo एक 8 सीटर कार है। इसमें भी काफी स्पेस दिया गया है।

  • इसी इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो, कंपनी ने इसमें 1497cc का इंजन दिया है, जो, 3500 Rpm पर 121 Hp की पावर और 1750-2500 Rpm पर 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस रखा गया है।

  • Mahindra Marazzo का माइलेज काफी ज्यादा किफायती है।

Mahindra Marazzo पर मिलने वाला ऑफर :

Mahindra Marazzo पर चल रहे ऑफर की बात करें तो, हम आपको बता दें कि, कंपनी अपनी इस गाड़ी की खरीद पर 1 लाख 71 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। बैसे, Mahindra Marazzo की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 9,99,900 लाख रुपये है।

नोट : Mahindra की दोनों गाड़ियों पर यह ऑफर 31 दिसंबर, 2019 तक लागू है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com