वाहन कंपनियों ने जारी किए बिक्री के आंकड़े, Maruti Suzuki बनी नंबर वन कंपनी

कई दिग्गज कार मेकर कंपनियों ने मई 2022 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए है। Maruti Suzuki मई के महीने में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनी बन गई है। इस प्रकार Maruti Suzuki नंबर वन कंपनी बन गई है।
वाहन कंपनियों ने जारी किए बिक्री के आंकड़े, Maruti Suzuki बनी नंबर वन कंपनी
वाहन कंपनियों ने जारी किए बिक्री के आंकड़े, Maruti Suzuki बनी नंबर वन कंपनी Syed Dabeer Hussain - RE

ऑटोमोबाइल। पिछले सालों में कोरोना और लॉकडाउन के चलते काफी नुकसान उठाने के बाद लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अब पटरी पर आना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कुछ कंपनियों का प्रदर्शन इस साल काफी अच्छा रहा है। हालांकि, बीच के कुछ महीने कोरोना के दौरान एक बार फिर कंपनियों की रफ़्तार धीमी हुई थी, लेकिन पिछले महीने कुछ कंपनियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। इसी कड़ी में Maruti Suzuki मई के महीने में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनी बन गई है। इस प्रकार Maruti Suzuki नंबर वन कंपनी बन गई है।

Maruti Suzuki बनी नंबर वन कंपनी :

दरअसल, Maruti Suzuki, Hyundai और Tata Motors जैसी कई दिग्गज कार मेकर कंपनियों ने अपने मई 2022 में की बिक्री के आंकड़े जारी किए है। इन कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया है। जबकि, बिक्री के मामले में पहला स्थान भारत की जानी-मानी और सबसे बड़ी कार निर्माण करने वाली कंपनी Maruti Suzuki India (MSI) ने हासिल किया है। हालांकि, अन्य कंपनियों का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा। कंपनियों ने बिक्री के इस आंकड़े को तब छुआ है, जब ग्लोबल लेवल पर सेमीकंडक्टर की कमी लगातार देखने को मिली है। हालांकि, कंपनियों की बिक्री सभी सग्मेंट में गाड़ियों की मजबूत मांग के चलते दर्ज की गई है।

MSI की बिक्री के आंकड़े :

इन सभी कंपनियों ने अपने बिक्री के आंकड़े जारी किए है। इन आंकड़ों के अनुसार, मई, 2022 भारत में वाहन बिक्री के मामले में Tata Motors की बिक्री Hyundai से ज्यादा हुई है, लेकिन देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India (MSI) की बिक्री मई में सबसे ज्यादा हुई। यदि बिक्री का आंकड़ा देखें तो, MSI ने मई 2022 में 1,34,222 गाड़ियों की बिक्री की है। जबकि पिछले साल की सामान अवधि में यह आंकड़ा कोरोना के चलते 35,293 वाहनों का ही था।

कंपनी ने बताया :

कंपनी ने कहा कि इस साल मई में Swift, Celerio, Ignis, Baleno और DZire जैसे मॉडलों समेत कॉम्पैक्ट सेग्मेंट में बिक्री 67,947 गाड़ियों की रही। पिछले साल इस समय में यह 20,343 थी। बताते चलें, Mahindra & Mahindra, Kia India, Toyota Kirloskar Motor, Honda Cars और Skoda जैसी वाहन कंपनियों की बिक्री में भी मई 2022 के दौरान बढ़त दर्ज हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com