Maruti Suzuki ने बढाई वाहनों की कीमत
Maruti Suzuki ने बढाई वाहनों की कीमतKavita Singh Rathore -RE

Maruti Suzuki लवर्स के लिए निराशाभरी खबर, महंगे हो गए कंपनी के वाहन

भारत की बड़ी वाहन निर्माताओं में शुमार 'मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड' (Maruti Suzuki India Limited) ने वाहनों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी पिछले साल भी दी थी।

ऑटोमोबाइल। यदि आप Maruti Suzuki का कोई वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको निराश करने वाली है। क्योंकि, कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ा दी है। दरअसल, पिछले सालों के दौरान काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां दोबारा किसी भी हाल में नुकसान नहीं उठाना चाहती हैं। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां कई तरह के फैसले ले रही है। इसी कड़ी में भारत की बड़ी वाहन निर्माताओं में शुमार 'मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड' (Maruti Suzuki India Limited) ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी पिछले साल के अंत में भी दी थी।

Maruti Suzuki ने बढाई वाहनों की कीमतें :

दरअसल, ऑटोमोबाइल कंपनियों ने खुद को नुकसान से बाहर लाने के लिए नए-नए वाहनों की पेशकश तो की ही साथ ही कई कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने का फैसला भी किया है। इन्हीं में मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) का नाम भी शुमार है। बता दें, Maruti Suzuki ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है। कंपनी ने कहा है कि, कंपनी ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में करीब 1.1% की बढ़त दर्ज की है और कारों की यह नई कीमतें आज यानी 16 जनवरी 2023 से लागू कर दी गई हैं।' बता दें, यह दूसरा मौका है जब चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने कारों की कीमत बढ़ाई है। Maruti Suzuki इससे पहले अप्रैल 2022 में भी अपने वाहनों की कीमत बढ़ाई थी।

कंपनी ने बढ़ाई सस्ती हैचबैक से SUV तक की कीमतें :

कंपनी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने भारत में सस्ती हैचबैक कारों के साथ ही SUV तक की कीमतें बढ़ा दी है। इन सभी कारों की कीमत 3.39 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के बीच है। जिनमें अब 1.1% की बढ़त दर्ज कर दी गई है।यानी अब यह कीमतें 1.1% की बढ़त के साथ आपको मिलेंगी। इसके अलावा Maruti Suzuki द्वारा Auto Expo 2023 में भी कई कारें पेश की हैं। उनकी कीमत इस बढ़त के साथ ही तय की जाएंगी। कंपनी ने अपनी पेश की गई Jimny और Fronx की बुकिंग शुरू कर दी है।  

Maruti Suzuki ने दी थी जानकारी :

Maruti Suzuki ने दिसंबर 2022 में जानकारी देते हुए बताया था कि, कंपनी बढ़ती लागत को कम करने के प्रयास में जुटी है ,जिसके चलते कंपनी को अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने जैसा कदम उठाना पड़ रहा है। साथ ही अप्रैल 2023 से लागू होने वाले सख्त उत्सर्जन मानकों (RDE Norms) के अनुरूप मॉडल बनाने के कारण भी कीमतें बढ़ी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com