Maruti Suzuki ने मार्केट में उतार दिया अपन नया 'Brezza CNG' मॉडल
Maruti Suzuki ने मार्केट में उतार दिया अपन नया 'Brezza CNG' मॉडलSocial Media

Maruti Suzuki ने मार्केट में उतार दिया अपन नया 'Brezza CNG' मॉडल

ग्राहकों के चलते वाहन कंपनियां भी लगातार एक से एक वाहन लॉन्च कर रही हैं। जिनमें डीजल, इलेक्ट्रिक और CNG वेरिएंट शामिल है। वहीँ, अब Maruti Suzuki ने अपनी Brezza कार का CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।

ऑटोमोबाइल। आजकल बढ़ती महंगाई के बीच लोगों जितनी ज्यादा हो सके बचत करने में लगे हुए हैं। इसके लिए लोग हर मामले में एक बेहतर ऑप्शन ढूंढते हैं। जैसे जो लोग अब तक पट्रोल वाहन का इस्तेमाल कर रहे थे, वह अब डीजल वाहन का इस्तेमाल करने पर विचार रहे हैं जो डीजल वाहन का कर रहे थे वह CNG वेरिएंट की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। वहीँ, कुछ लोग अब पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना चुके हैं। इन ग्राहकों के चलते वाहन कंपनियां भी लगातार एक से एक वाहन लॉन्च कर रही हैं। जिनमें डीजल, इलेक्ट्रिक और CNG वेरिएंट शामिल है। वहीँ, अब भारत की बहुचर्चित कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी Brezza कार का CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।

Brezza का CNG वेरिएंट लॉन्च :

पिछले सालों से अब तक लगातार मार्केट में अन्य कंपनियों को टक्कर दीं और अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनियां अपने वाहनों पर काम करती ही आरही हैं। इसी कड़ी मेंभारतीय कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी Brezza की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए Brezza के CNG वेरिएंट को भी मार्केट उतार दिया है। हालांकि, यह कंपनी की पहली CNG कार नहीं हैं।फैक्ट्री फिटेड CNG के साथ आने वाली यह Maruti की 14वीं कार है। कंपनी इससे पहले Grand Vitara, Dzire, Swift जैसी कुल 13 कारों के CNG वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसके सभी फीचर और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी नहीं दी है।

Brezza का CNG वेरिएंट के फीचर :

  • Brezza के CNG वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है।

  • इस कार में आपको क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, एड्राइड ऑटो, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

  • Brezza के CNG वेरिएंट को 1 किलो CNG में 25.51 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

  • Brezza के CNG वेरिएंट में कंपनी पेट्रोल वर्जन वाला ही इंजन दे रही है, जो 87.8 पीएस और 121.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा पेट्रोल से चलाने पर यह इंजन 100.6 पीएस और 136 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

Maruti के मार्केटिंग और सेल्स के CEO का कहना :

Maruti के मार्केटिंग और सेल्स के CEO शशांक श्रीवास्तव ने इसके लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि, 'Brezza मारुति सुजुकी के लिए गेम चेंजर रही है। यह एक एसयूवी है जिसने डिजाइन और प्रदर्शन में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को नए सिरे से परिभाषित किया है। हमें विश्वास है कि हॉट एंड टेकी ब्रेज़ा एस-सीएनजी संस्करण के साथ एक बार फिर से सेगमेंट में हलचल मचा देगी। यह टिकाऊ, सुरक्षित और उच्च प्रदर्शन की तलाश कर रहे लोगों के लिए सही विकल्प होगा। मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में एरिना पोर्टफोलियो के एस-सीएनजी वाहनों 24% हिस्सेदारी है। जिनमें एर्टिगा और वैगनआर जैसे मॉडल्स की बिक्री 57% और अन्य मॉडल्स का 41% योगदान है। इसके अलावा, सीएनजी के प्रसार के उद्देश्य से सरकार की पहल के साथ देश भर में लगातार सीएनजी पंप की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जिससे इनकी संख्या में भी आने वाले सालों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com