Maruti Suzuki की बिक्री के आंकड़े जारी, जानें घाटा या नुकसान

भारत की जानी-मानी और सबसे बड़ी कार निर्माण करने वाली कंपनी Maruti Suzuki India ने बुधवार यानि आज अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के अनुसार, मारुती सुजुकी को मार्च 2020 में घाटा झेलना पड़ा।
Maruti Suzuki sales figures
Maruti Suzuki sales figuresKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। भारत की जानी-मानी और सबसे बड़ी कार निर्माण करने वाली कंपनी Maruti Suzuki India (MSI) ने बुधवार यानि आज अपनीआंकड़ें बिक्री के आंकडे जारी किए। इन आंकड़ों से पता चला कि, मारुती सुजुकी को मार्च 2020 में घाटा झेलना पड़ा। जी हां, कंपनी की बिक्री में लगभग 47% की कमी आई है जिससे कंपनी की बिक्री के आंकड़ें भी घटकर 83,792 इकाई रह गए हैं।

मारुति सुजुकी के आंकड़े :

मारुति सुजुकी के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की साल 2019 के मार्च में 1,58,076 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इतना ही नहीं कंपनी की घरेलू बिक्री 2019 के मार्च में 1,47,613 यूनिट्स थी। जिसकी तुलना में साल 2020 के मार्च में घरेलू बिक्री 46.4% घटी है और 79,080 यूनिट्स रह गई है।

अन्य कंपनियों की बिक्री :

  • MG मोटर की मार्च में कुल बिक्री - 1,518 यूनिट्स इनमें से ZS EV की 116 यूनिट्स और हेक्टर एसयूवी की 1,402 यूनिट्स

  • MSI ने एक बयान में कहा कि, पिछले साल मार्च में 1,58,076 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

  • ऑल्टो और वैगनआर कारों की बिक्री 15,988 यूनिट्स जो, पिछले साल इसी अवधि में 16,826 यूनिट्स थी।

  • स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर वाले मॉडल की बिक्री - 50.9% तक गिर कर 40,519 यूनिट्स

  • विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और एर्टिगा सहित यूटिलिटी वाले वाहनों की बिक्री - 53.4% तक गिर कर 11,904 यूनिट्स रही। इसी दौरान निर्यात में 55% की कमी भी दर्ज की गई

कंपनी का कहना :

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि, "एमजी हेक्टर और एमजी जेडएस ईवीय यह दोनों ही कारें ऐसी हैं जिन्होंने भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। विश्व स्तर पर आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के बावजूद MG मोटर अपने ग्राहकों की सेवा जारी रखे हुए हैं।"

अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने बताया :

MG मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चबा ने बताया कि, "फरवरी में हमारी कंपनी की बिक्री काफी प्रभावित हुई थी, हालांकि मार्च के दौरान लॉकडाउन की घोषणा से पहले बिक्री में काफी सुधार आया था। कोरोना वायरस के चलते कंपनी के संयंत्र बंद पड़े हैं। हालांकि इस दौरान कंपनी कोई छंटनी नहीं करेगी। साथ ही आपूर्तिकर्ताओं तथा विक्रेताओं को भुगतान भी समय पर ही किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com