Auto Expo 2023 में आज Maruti Suzuki ने अपनी 'Fronx' की शोकेश
Auto Expo 2023 में आज Maruti Suzuki ने अपनी 'Fronx' की शोकेशSocial Media

Auto Expo 2023 में आज Maruti Suzuki ने अपनी 'Fronx' की शोकेश

आज Auto Expo 2023 का दूसरा दिन है और अब तक कई कंपनियां अपने वाहन पेश चुकी है। वहीं, आज Maruti Suzuki ने अपनी 'फ्रॉन्क्स' (Fronx) को शोकेश कर दिया है।

ऑटोमोबाइल। भारत में इन दिनों चारो तरफ एक ही बड़ा इवेंट सुनने को मिल रहा है जो कि, देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 'Auto Expo 2023' (ऑटो एक्सपो 2023) की। यह पूरे दो साल बाद आयोजित किया जा रहा एक बहुत बड़ा इवेंट है। जिसमें दिग्गज कंपनियां अपने वाह्नों की पेशकश करने में जुटी हुई है। आज Auto Expo 2023 का दूसरा दिन है और अब तक कई कंपनियां अपने वाहन पेश चुकी है। वहीं, आज Maruti Suzuki ने अपनी 'फ्रॉन्क्स' (Fronx) को शोकेश कर दिया है।

Maruti Suzuki ने पेश की Fronx :

दरअसल, Auto Expo 2023 के शुरुआती दो दिन 11 और 12 जनवरी (आज) मीडिया के लिए रिजर्व रखे गए थे। इस दौरान पेश की गई कारें अब 13 जनवरी से सबके लिए पेश कर दी जाएगी। Auto Expo 2023 के दूसरे दिन देश की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki ने एक और SUV पेश कर दी है। इस SUV को कंपनी ने फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) नाम से पेश किया गया है। कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए फीचर्स की जानकारी दी है।

Maruti Suzuki Fronx के फीचर्स :

  • नई कार में Fronx में पहली बार कंपनी ने 1.0 लीटर टर्बो इंजन दिया है।

  • कंपनी ने इसे एकदम SUV के तौर पर पेश किया है।

  • कंपनी ने इस कार के पांच वैरिएंट सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और एल्फा उतारने की बात कही है।

  • इस कार में सिंगल और ड्यूल टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है।

  • मोनो टोन में पांच कलर के विकल्प और ड्यूल टोन में तीन कलर आर्कटिक वाइट, अर्थन ब्राउन, ओपलनट रेड और सिल्वर कलर में पेश किया है।

  • Fronx की लंबाई 3995 एमएम, चौड़ाई 1765 एमएम, ऊंचाई 1550 एमएम और व्हीबेस 2520 एमएम का है।

  • इस कार का टर्निंग रेडियस 4.9 मीटर है।

  • SUV में 195/60 आर16 के टायर दिए गए हैं। 

  • कंपनी ने Fronx में 308 लीटर का बूट स्पेस दिया है।

  • Fronx में आगे के पहियों में डिस्क और पीछे के पहियों के लिए ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

  • Fronx में पांच स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए है।

  • दोनों तरह के इंजन के साथ कार में 37 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

Fronx का इंजन :

Maruti Suzuki की Fronx में दो इंजन के ऑप्शन दिए गए है। इनमे से पहला इंजन 1.2 लीटर का सीरीज इंजन और दूसरे एक लीटर का के-सीरीज टर्बो इंजन है। 1.2 लीटर के ड्यूल जेट वीवीटी इंजन से एसयूवी को 89.73 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ जोड़ा गया है। वहीँ, 1.2 लीटर इंजन के साथ SUV में पांच गियर मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। इसमें एक लीटर के के-सीरीज टर्बो इंजन से एसयूवी को 100.06 पीएस की पावर और 147.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co