केंद्रीय मंत्री गडकरी के ऐलान पर Maruti Suzuki की प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री गडकरी के ऐलान पर Maruti Suzuki की प्रतिक्रियाKavita Singh Rathore -RE

केंद्रीय मंत्री गडकरी के ऐलान पर Maruti Suzuki की प्रतिक्रिया, फैसले का असर

केंद्रीय मंत्री गडकरी फैसले का असर जल्द ही दिख सकता है। इस फैसले पर Maruti Suzuki की प्रतिक्रिया दी है। इसके बाद कई कंपनियां वाहन की पेशकश बंद सकती है तो कई वाहनों की कीमत बढ़ा सकती है।

राज एक्सप्रेस। भारत में आये दिन कहीं न कहीं से गंभीर सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ ही जाती है। ये हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। इन हादसों के चलते कारों में सुरक्षा फीचर पर सवाल उठ खड़े हुए है। इन लगातार बढ़ रहे हादसों और कारों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान करते हुए यात्री वाहनों में 6 एयरबैग को अनिवार्य कर दिया है। इस फैसले का असर जल्द ही दिख सकता है। इस फैसले के असर के तौर पर ऐसा भी हो सकता है कि, कई कंपनियां अपने वाहन की पेशकश करना बंद कर दें, या मार्केट में मौजूद कुछ कारों का प्रॉडक्शन बंद हो जाए।

केंद्रीय मंत्री गडकरी के फैसले का असर :

दरअसल, केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आने वाले साल यानी जनवरी 2023 से भारत की प्रत्येक वाहन निर्माता कंपनी को यात्री वाहनों में छह एयरबैग अनिवार्य करने के लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया। सभी कंपनियों को यह आदेश भी दिए जा चुके है। हालांकि, यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाने के मकसद से लिया गया है। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki को यह फैसला शायद पसंद नहीं आया है क्योंकि, कंपनी की तरफ से कुछ उखड़ा हुआ सा रिएक्शन सामने आया है। ये रिएक्शन दिया है Maruti Suzuki के चेयरमैन आर सी भार्गव ने। उनका कहना है कि, इस तरह के कदम से कम लागत वाली कारों की बिक्री को नुकसान होगा और पहले से ही ऊंची कीमतों से जूझ रही कंपनियों पर काफी दबाव बढ़ेगा।

बंद करना पड़ सकती है छोटी कारें :

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में Maruti Suzuki के चेयरमैन आर सी भार्गव ने आशंका जताते हुए कहा है कि, 'महामारी की वजह से छोटे वाहनों की बिक्री में गिरावट जारी है, जबकि बड़े, महंगे वाहनों की मांग बढ़ेगी। छोटी कारें वाहन निर्माता के लिए अधिक लाभ नहीं कमाती हैं और भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता छोटी कारों को बंद करने से नहीं हिचकेगी यदि वे अव्यवहारिक हो जाती हैं।'

इस फैसले से या तो बंद होगी कारें या बढ़ जाएगी कीमत :

बताते चलें, छोटी कारों में यदि इतने एयरबैग दिए गए तो कई कंपनियों को अपनी छोटी कारों की बिक्री बंद करना पड़ जाएगी या फिर वाहनों की कीमत में इजाफा करना होगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि, करीबन 3 मिलियन यूनिट की सालाना बिक्री के साथ भारत दुनिया का 5वां सबसे बड़ा वाहन बाजार है और इस बाजार की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है 'Maruti Suzuki' (मारुति सुजुकी)। कंपनी की ज्यादातर कारें लगभग 4 लाख रुपये से 7 लाख रुपये के सेगमेंट में देशभर में बिकती हैं, लेकिन इस फैसले के बाद यह आंकड़ा घट सकता है।

JATO डायनेमिक्स के अनुसार :

ऑटो मार्केट डेटा प्रदाता JATO डायनेमिक्स के अनुसार, 'सभी कारों में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग उपलब्ध कराना पहले से ही अनिवार्य है और अन्य चार एयरबैग जोड़ने से लागत में 17,600 रुपये की वृद्धि होगी।' JATO में भारत के अध्यक्ष रवि भाटिया का कहना है कि, "कुछ मामलों में लागत और भी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि कंपनियों को अतिरिक्त एयरबैग को एडजस्ट करने के लिए कार के डिजाइन में भी बदलाव करना होगा। कंपनियों को यह तय करने की आवश्यकता होगी कि क्या बदलाव करना संभव है और क्या मॉडल अधिक कीमत पर बिकेगा।”

केंद्रीय मंत्री गडकरी के ऐलान पर Maruti Suzuki की प्रतिक्रिया
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी का कर सुरक्षा को लेकर बड़ा ऐलान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com