Mercedes ने भारतीय बाजार में उतारी नई हैचबैक 'AMG A45 S'

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने भी भारत में अपने एक और लग्जरी हैचबैक लॉन्च कर दी है। इसे कंपनी ने 'AMG A45 S' नाम से भारत में उतारा है।
Mercedes ने भारतीय बाजार में उतारी नई हैचबैक 'AMG A45 S'
Mercedes ने भारतीय बाजार में उतारी नई हैचबैक 'AMG A45 S'Social Media

ऑटोमोबाइल। पिछले साल ऑटोमोबाइल कंपनियों का प्रदर्शन काफी खराब रहने के बाद इस साल लगभग सभी कंपनियां एक से एक वाहन लांच कर रही हैं या तो अपने पुराने ही वाहन को अपडेट कर रही हैं। जिससे वह अपने पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई कर सकें। इसी कड़ी में लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने भी भारत में अपने एक और लग्जरी हैचबैक लॉन्च कर दी है। इसे कंपनी ने 'AMG A45 S' नाम से भारत में उतारा है।

Mercedes Benz की नई कार लांच :

दरअसल, महंगी कार निर्मित करने वाली वाहन निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार 'AMG A45 S' को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे कई खास फीचर्स के साथ लांच किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 79.50 लाख रुपये तय की है। इसके खास फीचर और दमदार इंजन की बात करें तो अब यह कार भारत में मिलने वाली सबसे शक्तिशाली हैचबैक होगी। जबकि, इसमें 421 हॉर्स पावर का इंजन दिया गया है।

Mercedes AMG A45 S के फीचर्स :

  • AMG A45 S में क्रोम के हॉरिजोंटल बार्स के साथ नियमित Mercedes ग्रिल नहीं लगाया गया है।

  • इस हैचबैक में ग्रिल को फ्लैंक करते हुए ए-क्लास के कोणीय हेडलैंप दिए हैं।

  • कार के बोनट के नीचे लगाए गए दमदार इंजन को ठंडी हवा देने के लिए बड़े एयर इंटेक का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इसमें फ्रंट एप्रन भी दिया गया है।

  • कोर को बड़े पैमाने पर फ्लेयर्ड व्हील आर्च के साथ फिट किया है जो कि, आकर्षक फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स की मेजबानी करते हैं। इसे काले रंग में फिनिश किया गया हैं।

  • यह कार मिशेलिन टायर्स के साथ मिलेगी।

  • बड़े हवादार डिस्क ब्रेक के लिए ब्रेक कैलिपर लाल रंग में फिनिश किए गए हैं।

  • AMG A45 S में सामने के पंखों पर टर्बो 4Matic+ बैजिंग भी दिखाई दे रही है।

  • डैशबोर्ड पर ड्राइवर के इंस्ट्रूमेंटेशन के ट्विन डिस्प्ले और MBUX पावर्ड इंफोटेनमेंट सेटअप दिया गया है।

  • AMG A45 S के इंटीरियर की बात की जाये तो वह बिल्कुल रेगुलर A-क्लास के

  • इंटीरियर जैसा ही डिजाइन किया गया है।

  • इंफोटेनमेंट डिस्प्ले को ट्रांसमिशन टनल के ऊपर लगाए गए ट्रैकपैड के साथ या स्टीयरिंग व्हील से कंट्रोल किया जा सकता है।

  • इंफोटेनमेंट सिस्टम वॉयस कमांड का भी जवाब देता है जो 'Hey Mercedes' शब्द को बोल कर दिए जा सकते हैं।

  • ये 0-100 किमी/घंटा से केवल 3.9 सेकेंड में और 278 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर पहुंच जाती है।

  • इस कार में 6 ड्राइविंग मोड हैं।

AMG A45 S का इंजन :

Mercedes AMG A45 S के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर इंजन दिया गया है, जो 4 6,750rpm पर 421 हॉर्सपावर और 5,000 से 5,250 rpm 500 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो चारों पहियों को पावर देता है। इसके इंजन को 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इंजन अभी भी ट्रांसवर्सली माउंटेड है, जिसे 180 डिग्री घुमाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com