MG Motors ने भारत में लांच की अपनी सबसे सस्ती गाड़ी 'Astor'

वाहन निर्माता कंपनी MG Motors ने भी अपनी कई गाड़ियाँ लांच की हैं। वहीं, अब कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती गाड़ी लांच कर दी है। इस कॉम्पैक्ट SUV को कंपनी ने Astor नाम से लांच किया है।
MG Motors ने भारत में लांच की अपनी सबसे सटी गाड़ी 'Astor'
MG Motors ने भारत में लांच की अपनी सबसे सटी गाड़ी 'Astor'Social Media

ऑटोमोबाइल। यदि आप फेस्टिव सीजन में सस्ती कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद इस साल ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों को लांच करने में बिल्कुल भी देरी नहीं की है। बल्कि एक ही कंपनी जल्दी-जल्दी अपने वाहन लांच करने पर ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में वाहन निर्माता कंपनी MG Motors ने भी अपनी कई गाड़ियाँ लांच की हैं। वहीं, अब कंपनी अपनी सबसे सस्ती गाड़ी लांच कर दी है। इस कॉम्पैक्ट SUV को कंपनी ने Astor नाम से लांच किया है। हाल ही में कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू की है।

MG Motors Astor की कीमतें :

दरअसल, अब देश में कोरोना के हालातों को मद्देनजर रखते हुए वाहन कंपनियां अपने वाहन सही समय रहते ही लांच कर रही हैं। जिससे उन्हें आने वाले समय में नुकसान न उठाना पड़े। इसी कड़ी में अब MG Motor इंडिया ने भारत में VTi-Tech मैन्युअल ट्रिम के लिए नई Astor कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च कर दी है। बता दें, इस साल 2021 में MG Motors की भारत में बिक्री की जाने वाली यह पांचवीं कार है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये तय की है। हालांकि, इसके हाई वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत (सबसे महंगी) 16.78 लाख रुपये तक जाती है।

MG Astor के फीचर्स :

  • इस कार में बेहतरीन एक्सटीरियर और शानदार इंटीरियर के साथ ही फ्यूचरिस्टिक टेक्नॉलजी भी दी गई है।

  • MG Astor में 10.1-इंच का एचडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग, 6-वे पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक सिस्टम दिया गया है।

  • इस मिड साइज़ कार में रेन-सेंसिंग वाइपर, पीएम 2.5 फिल्टर, पैनोरमिक स्काई रूफ, रियर एसी वेंट, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, मैपिंग एंड नेविगेशन दिया गया है।

  • कनेक्टिविटी की बात करें तो, इस कार में यूजर्स को Jio कनेक्टिविटी, ब्लॉकचैन-सिक्योर व्हीकल डिजिटल पासपोर्ट समेत कई और स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

  • MG Astor में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और पर्सनल असिस्टेंस एआई टेक्नॉलजी में 6 रडार और 5 कैमरे एसयूवी को 14 अडवांस ऑटोनोमस लेवल 2 फीचर्स मुहैया कराते हैं।

  • इस कार में लेवल 2 ADAS सुरक्षा फीचर के नाम पर VTi-Tech Sharp सीवीटी और 220 Sharp ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर एक विकल्प दिया गया है।

  • नई MG Astor में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित असिसटेंट और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ लेवेल 2 ऑटोनोमस तकनीक का इस्तेमाल किया है। (कंपनी का यह इस तरह का पहला मॉडल है)

  • ये कार कंपनी के कार-ए-ए-प्लेटफॉर्म (सीएएपी) पर बनी है, जिसके तहत MG Astor को एक प्लेटफॉर्म के रूप में यूज करते हुए अपने ग्राहकों को कई प्रकार की तकनीकों की पेशकश करने की योजना बना रही है।

  • कार के कैबिन में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, क्रोम इंसर्ट के साथ एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा व्यू मिलता है।

  • कार विकिपीडिया, चुटकुले, समाचार, त्योहार GIFS, नेविगेशन और ऑनलाइन संगीत स्ट्रीमिंग, सहित 80 से अधिक इंटरनेट फीचर्स के साथ लांच की गई है।

  • सुरक्षा के लिहाज से इस SUV में 6 एयरबैग, ISOFIX माउंट, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और चार-डिस्क ब्रेक आते हैं।

MG Astor का इंजन :

MG Astor में इंजन की बात करें तो, इस कार में यूजर्स को दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। जिनमें से एक 1.4-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 5600 rpm पर 138 बीएचपी और 3600 आरपीएम पर 220nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। जबकि, दूसरा 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल है जो मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ-साथ 8-स्टेप CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। यह 6000rpm पर 108 बीएचपी और 4400 आरपीएम पर 144 nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस कार को 6 स्पीड मैनुअल और 8 स्पीड CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com