भारत में लांच हुई पियाजियो इंडिया की मोस्ट अवेटेड स्कूटर अप्रिलिया SXR 160

ऑटोमोबाइल कंपनी पियाजियो इंडिया ने भारत के बाजार में अपना एक नया मोस्ट अवेटेड स्कूटर लांच कर दिया है। इस स्कूटर को कंपनी ने 'अप्रिलिया SXR 160' नाम से लॉन्च किया है। चलिए एक नजर डालें, इसके फीचर्स पर।
Piaggio India's scooter Aprilia SXR 160 launched in India
Piaggio India's scooter Aprilia SXR 160 launched in IndiaSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। आज भारत में स्कूटर की लोकप्रियता अन्य टू-विलर की तुलना में अधिक बढ़ती जा रही है। आजकल के युवा स्कूटर चलाना ज्यादा पसंद करते हैं। इसी लोकप्रियता को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनी पियाजियो इंडिया ने भारत के बाजार में अपना एक नया मोस्ट अवेटेड स्कूटर लांच कर दिया है। इस स्कूटर को कंपनी ने 'अप्रिलिया SXR 160' नाम से लॉन्च किया है। चलिए एक नजर डालें, इसके लुक्स और फीचर्स पर।

अप्रिलिया SXR 160 की कीमत :

दरअसल, वहां निर्माता कंपनी पियाजियो इंडिया ने भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में अपना एक नया मोस्ट अवेटेड स्कूटर 'अप्रिलिया SXR 160' लांच कर दिया है। जिसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान शोकेस किया था। बता दें कंपनी ने अप्रिलिया SXR 160 की एक्स-शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपए रखी है। हालांकि कंपनी इसकी बुकिंग कुछ सप्ताह पहले ही शुरू का चुकी थी। इस खरीदने का मन बना रहे ग्राहकों ने इस स्कूटर की बुकिंग 5000 रुपए के टोकन अमाउंट से कर दी थी। कंपनी अब इस स्कूटर की डिलिवरी इसी साल के आखिर तक शुरू करेगी।

अप्रिलिया SXR 160 के फीचर्स :

  • यह एक मैक्सी स्कूटर है।

  • इस स्कूटर को भारत का सबसे पावरफुल इंजन वाला स्कूटर माना जा रहा है।

  • इस मैक्सी स्कूटर में ट्विन-क्रिस्टल LED हेडलैम्प के साथ LED DRLs दिए गए हैं।

  • इसमें डबल ब्लिंकर, वाइड फ्रंट अप्रोन, लंबी फ्लाईस्क्रीन, उठा हुआ हैंडलबार और चौड़ी सीट दी गई है, जो ग्रे और रेड कलर की सिलाई के साथ आती है।

  • स्कूटर में मैट ब्लैक डिजाइन के साथ डार्क क्रोम एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता हैं।

  • स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जिसमें स्पीड के लिए रेडडॉट्स, टेक्नोमीटर, ऑडोमीटर, एवरेज, टॉप स्पीड, फ्यूल गेज, इंजन मालफंक्शन इंडीकेटर, ABS इंडीकेटर जैसी कई जानकारी मिलेंगी।

  • इसे चलने वाले राइडिंग के दौरान भी इसमें स्मार्टफोन कनेक्ट कर पाएंगे।

  • स्कूटर की सिक्योरिटी के लिए इसमें अलार्म और लोकेशन ट्रैकर जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं।

  • स्कूटर में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ एडजेस्टेबल रियर शॉक दिए हैं।

  • सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ट्विन पोट हाइड्रोलिक ब्रेक सिंगल चैनल ABS दिया है।

  • कंपनी ने इसे मैट ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट, मैट ब्लैक और ग्लॉसी रेड कलर में पेश किया है।

अप्रिलिया SXR 160 का इंजन :

अप्रिलिया SXR 160 में कंपनी ने 160cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इतेमाल किया है, जो 11 bhp पर 7,100 rpm और 12 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जो कि, इसे भारत का सबसे दमदार स्कूटर बनाता है।

पियाजियो इंडिया के प्रेसिडेंट ने बताया :

अप्रिलिया SXR 160 की लॉन्चिंग के मौके पर पियाजियो इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, डिएगो ग्रैफी ने बताया कि, "हम भारत में अपने सभी ग्राहकों के लिए मोस्ट अवेटेड प्रीमियम स्कूटर अप्रिलिया SXR 160 को लॉन्च करके खुश हैं। इसे इटली में डिजाइन किया गया है। ये बेहद पावरफुल और पूरी तरह कम्फर्ट स्कूटर है। ये देश की सभी डीलरशिप पर उपलब्ध रहेगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com