Polarity ने नई प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बाइक्स के 6 मॉडल्स लांच किये

Polarity कंपनी ने नई प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बाइक्स लांच की है, कंपनी ने इसके कुल 6 मॉडल्स लांच किये है। इनकी कीमत बहुत ही बजट में रखी गई है, जिससे इसे कोई भी आसानी से खरीद सकेगा।
Polarity Electric Bike
Polarity Electric BikeSocial Media

हाइलाइट्स :

  • कम कीमत में लांच हुई Polarity की इलेक्ट्रिक बाइक्स

  • इन प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बाइक्स के 6 मॉडल्स मार्केट में उपलब्ध

  • 2 घंटे में होगी फुल चार्ज

  • एडवांस बुकिंग शुरू

राज एक्सप्रेस। अगर आप भी कर रहे थे, इलेक्ट्रिक बाइक्स का इन्तजार तो आपका इंतज़ार अब ख़त्म हुआ, क्योंकि पुणे की कंपनी Polarity ने अपनी नई 6 प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बाइक्स (Polarity Electric Bike) लांच कर दी हैं, जिसकी कीमत कंपनी ने बहुत ही कम रखी है, कंपनी ने इसे 2 मुख्य एग्जीक्यूटिव मॉडल्स E और S (स्पोर्ट सरीज) में लांच किया है। ऑटोमोबाइल मार्केट में इसके E और S मॉडल में भी 3-3 मॉडल उपलब्ध है, जिनमें से पहले का नाम E1K और S1K, दूसरे का नाम E2K और S2K और तीसरे का नाम E3K और S3K है। आइये एक नजर डालें, इनके फीचर्स और कीमत पर।

कीमत और वजन :

  • E1K और S1K ई-बाइक्स की कीमत 38 हजार है, इस बाइक में आपको 1 किलो वॉट की मोटर मिलेगी। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 40-45 किलोमीटर प्रति घंटा है।

  • E2K और S2K ई-बाइक्स की कीमत 65 हजार है, इस बाइक में आपको 1.5 किलो वॉट की मोटर मिलेगी। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 60-65 किलोमीटर प्रति घंटा है।

  • E3K और S3K ई-बाइक्स कीमत की 1 लाख 5 हजार कीमत है, इस बाइक में आपको 2.5 किलो वॉट की मोटर मिलेगी। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।

  • इसके S (स्पोर्ट) मॉडल्स के S3K टॉप मॉडल बाइक्स की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ई-बाइक्स के फीचर्स :

  • यह बाइक्स देखने में बहुत अट्रेक्टिव दिखती हैं।

  • इन तीनों ही मॉडल्स का वजन 55 किलो से कम है।

  • इन बाइक्स में पैडल्स भी दिए गए हैं।

  • ई- बाइक्स की पोलेरिटी रेंज में Brushless Direct Current (BLDC) motor दी गई है।

  • कनेक्टिविटी के लिहाज से E3K मॉडल में ब्लूटूथ और GPS दिए गए है, परन्तु बाकि के दो मॉडल्स में आपको ये अलग से खरीदना पड़ेगा।

  • इसमें डिजिटल मीटर दिया गया है, जिसमे रियल टाइम स्पीड, एवरेज स्पीड, मैक्सिमम स्पीड, टेम्प्रेचर शो होता है।

  • आप इसे एक साईकिल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • इसमें 2 तरह के चार्जर दिए गए है, जिसमे से फास्ट चार्जर द्वारा बैटरी को मात्र 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

  • इस बाइक में एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।

  • इसके तैयार अन्य बाइकों की तरह ही दिए गए है, इसके साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

  • यह स्टील फ्रेम में बानी हुई है और इसमें LED लाइट दी गई है।

  • इसमें स्विच गियर दिए गए है।

  • इसमें आपको स्पीड के 5 लेवल दिए गए है।

  • यह पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल्स यानी PMVs की श्रेणी में आते हैं।

बुकिंग शुरू :

अगर आप इन गाड़ियों को खरीदने का मन बना रहे हो तो, जान ले आप मात्र 1,001 रुपए देकर इनकी एडवांस बुकिंग कर सकते हैं। इनकी बुकिंग के लिए आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा। आपको बताते चलें कि, किसी कारण से अगर आपका मन बदल जाता है और आप ये बाइक नहीं खरीदना चाहते तो, यह एडवांस बुकिंग की राशि रिफंडेबल है। बुकिंग के बाद इन गाड़ियों की डिलेवरी 2020 के पहले क्वार्टर में की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com