Pure EV ने भारत में उतारी नई इलेक्ट्रिक बाइक 'EcoDryft'
Pure EV ने भारत में उतारी नई इलेक्ट्रिक बाइक 'EcoDryft'Social Media

Pure EV ने भारत में उतारी नई इलेक्ट्रिक बाइक 'EcoDryft', जान लें खास फीचर और कीमत

लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब हैदराबाद में स्थित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी Pure EV ने भारत में एक और नई इलेक्ट्रिक बाइक 'EcoDryft' लॉन्च कर दी है।

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने कई इलेक्ट्रिक व्हीलर लांच कर चुके हैं। हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब हैदराबाद में स्थित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी Pure EV ने भारत में एक और नई इलेक्ट्रिक बाइक 'EcoDryft' लॉन्च कर दी है।

Pure EV की नई इलेक्ट्रिक बाइक :

दरअसल, भारत में जब से एक से एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हुए है तब से हर कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देना चाहती है। वहीं, अब Pure EV ने भी सोमवार को अपनी एक नई कम्यूटर इलेक्ट्रिक बाइक 'EcoDryft' मार्केट में उतार दी है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, दिल्ली में EcoDryft की पैन इंडिया एक्स-शोरूम कीमत 1,14,999 रुपये तय की गई है। जबकि, इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है और इस कीमत में राज्य सरकार की सब्सिडी को भी शामिल किया है। बाइक की ऑन-रोड कीमत राज्य स्तर की सब्सिडी और RTO फीस के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है। कंपनी इस बाइक के पहले बैच की डिलीवरी मार्च के पहले हफ्ते से शुरू कर देगी।

EcoDryft के फीचर :

  • कंपनी ने EcoDryft को हर दिन में आवाजाही करने के लिए डिजाइन किया है।

  • PURE EV EcoDryft एक बेसिक कम्यूटर बाइक की तरह दिखती है।

  • इस बाइक में एंगुलर हेडलैंप, फाइव स्पोक एलॉय व्हील, सिंगल पीस सीट, आकर्षक डिजाइन का फ्यूल टैंक दिया गया है।

  • कंपनी ने इस बाइक को ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड चार कलर में उतारा है।

  • EcoDryft को एक बार फुल चार्ज करने पर 130 किमी तक चलाया जा सकता है।

  • इस बाइक की टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है।

  • EcoDryft में तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं।

  • इसमें 3 किलोवाट मोटर, कैन आधारित चार्जर, कंट्रोलर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

  • EcoDryft में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

  • इस कार में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

  • सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है।

EcoDryft का मुकाबला :

बताते चलें, PURE EV कंपनी ने EcoDryft को हैदराबाद में अपने तकनीकी और निर्माण केंद्र में डिजाइन कर वहीँ विकसित किया है। EcoDryft की बैटरी की बात करें तो इसमें ड्राइव-ट्रेन में स्मार्ट बीएमएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली AIS 156 सर्टिफाइड 3.0 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी दी गई है। भारत में EcoDryft कार Revolt RV400, Tork Kratos, Oben Rorr और Matter इलेक्ट्रिक बाइक को सीधी टक्कर देगी।

सह-संस्थापक का कहना :

ईकोड्राफ्ट के लिए प्योर ईवी की कीमत का खुलासा करते हुए, प्योरेव स्टार्टअप के सह-संस्थापक और CEO, रोहित वडेरा ने कहा, "पिछले दो महीनों में, हमने टेस्ट ड्राइव के लिए पूरे भारत में अपने 100+ डीलरशिप पर डेमो वाहनों को तैनात किया और उपभोक्ताओं से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है। हमारे सभी डीलरशिप पर ईकोड्राईफ्ट के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और ग्राहकों को वाहनों के पहले बैच की डिलीवरी मार्च के पहले हफ्ते से शुरू होगी। चूंकि देश की 65% टू-व्हीलर बिक्री कम्यूट मोटरसाइकिलों से आ रही है, हमारा मानना है कि बड़े पैमाने पर EV अपनाने को आगे बढ़ाने में ecoDryft की लॉन्चिंग इसे बढ़ावा देगी।" "

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com