Renault Triber का ही BS6 वेरिएंट भारतीय बाजार में लांच

Renault कंपनी ने भारतीय बाजार में Triber का ही BS6 वेरिएंट लांच कर दिया है। कंपनी ने इस कार में हल्का-फुल्का बदलाव किया है। फरवरी में आयोजित होने वाले Auto Expo 2020 में नजर आएगी यह नई कार।
Renault Triber BS6 Variant
Renault Triber BS6 Variant Social Media

हाइलाइट्स :

  • Renault Triber का ही BS6 वेरिएंट भारतीय बाजार में लांच

  • कार के इंजन में किया गया बदलाव

  • Triber का पुराना मॉडल भी मार्केट में उपलब्ध

  • Auto Expo 2020 में नजर आएगी नई कार

राज एक्सप्रेस। कुछ समय पहले ही ऑटोमोबाइल मार्केट में आई देश की ही जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी Renault ने भारत के मार्केट में अपनी एक और नई कार लांच कर दी है। दरअसल, यह नई कार Renault Triber का ही BS6 वेरिएंट है। वहीं इस कार का पुराना मॉडल Triber भी मार्केट में उपलब्ध हैं। कंपनी ने इस कार में कुछ बदलाव करके दोबारा लांच किया है। चलिए एक नजर डालते हैं इस कार में हुए बदलावों और फीचर्स पर। कंपनी इसे फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2020) में शोकेस करेगी।

कार में किया ये बदलाव :

Renault कंपनी ने इस नई Triber में पुरानी कार से अलग इंजन दिया है, इस कार में इस्तेमाल हुआ पेट्रोल इंजन 1.0-लीटर का है जो 3-सिलेंडर वाला है। लेकिन अब कंपनी ने बदलाव करते हुए इस इंजन में BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार बदल दिया है। अब इसमें कंपनी ने AMT ऑप्शन ऐड कर दिया है। इसलिए अब इसमें ग्राहकों को 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और नया 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। वहीं कंपनी इसमें जल्द ही ट्राइबर में अन्य पावरट्रेन के ऑप्शन जोड़ने पर विचार कर रही है।

Renault Triber BS6 वेरिएंट के फीचर्स :

  • कंपनी के BS6 वेरिएंट में खास फीचर्स के तौर पर 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम दिया है।

  • इस कार में सेकेंड एंड थर्ड रो सीट के पास AC का सिस्टम अलग से दिया गया है।

  • सुरक्षा के लिहाज से इसमें 4 एयरबैग्स उपलब्ध रहेंगे ,

  • कार के BS6 वेरिएंट में मोड्यूलर सीटिंग लैयआउट 7 पैसेंजर्स के हिसाब से दिया गया है।

  • यदि इसकी डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस कार की लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1739 mm, ऊंचाई 1643 mm, व्हीलबेस 2636 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 182 mm, फ्रंट ट्रैक 1547 mm, रियर ट्रैक 1545 mm और फ्यूल टैंक 40 लीटर का रखा है। जिससे यह लुक में भी बहुत शानदार दिख रही है।

  • इसके सस्पेंशन की बात करें तो, इस कार के फ्रंट में लोअर ट्रायंगल और कॉइल स्प्रिंग के अलावा पिस्यूडो मैकफर्शन स्ट्रट दिया है वहीं रियर में टोरसियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है।

  • यदि इस कार के ब्रेक की बात की जाये तो, नई Triber के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

कीमत और मुकाबला :

यदि इस कार की कीमत की बात की जाये तो कंपनी ने इसकी कीमत काफी किफायती रखी है, इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत मात्र 4.99 लाख रुपये है। मार्केट में आने के बाद यह अपने अलग-अलग फीचर्स से अलग-अलग कारों को टक्कर देगी, जैसे- सीटिंग के मामले में Datsun GO+, Maruti Suzuki Ertiga को कीमत के मामले Hyundai Grand i10 Nios, Maruti Suzuki Swift और Ford Figo जैसी कारों को सीधी टक्कर देगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co