Royal Enfield लॉन्च कर दी है दमदार बाइक 'Super Meteor 650'
Royal Enfield लॉन्च कर दी है दमदार बाइक 'Super Meteor 650' Social Media

Royal Enfield ने भारत में लॉन्च कर दी है दमदार बाइक 'Super Meteor 650'

Royal Enfield ने आज भारत में अपनी एक और नई दमदार बाइक लॉन्च कर दी है। इसे कंपनी 'Super Meteor 650' नाम से लॉन्च किया है। चलिए जानें कि, इसकी परफॉर्मेंस और इसके खास फीचर्स कैसी हैं।

ऑटोमोबाइल। बीते कई सालों से आज तक हैवी बाइकर्स की पहली पसंद बुलेट ही है। अगर आप भी उन बुलेट यानि 'रॉयल एनफील्ड' (Royal Enfield) लवर्स में हैं जो जल्द ही इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है। क्योंकि, Royal Enfield ने आज भारत में अपनी एक और नई दमदार बाइक लॉन्च कर दी है। इसे कंपनी ने 'Super Meteor 650' नाम से लॉन्च किया है। चलिए जानते है कि, यह बाइक देखने में कैसी है? साथ ही इसकी परफॉर्मेंस और इसके खास फीचर्स कैसी हैं।

Royal Enfield ने लॉन्च की नई बाइक :

हर साल, Royal Enfield अपनी एक से एक नई बाइक लेकर मार्केट में उतर रही है। कंपनी ने इसे Super Meteor 650 नाम दिया है। इसे पिछले साल इटली के मिलान के 'EICMA Motorcycle Show' के दौरान शोकेश किया गया था। तब इस बाइक के लुक भर देख कर लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे। Royal Enfield की इस नई बाइक की कीमत की बात करें तो, कंपनी ने Super Meteor 650 को एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल वैरिएंट में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 3,48,900 रुपए तय की है जबकि, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 3,78,900 रुपए तक जाती है।

Super Meteor 650 के फिचर्स :

  • Super Meteor 650 एक क्रूजर बाइक है।

  • कंपनी ने इस बाइक में 648cc की क्षमता वाला ट्वीन इंजन दिया है जो कि, 47PS की पावर और 52.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

  • इसे कंपनी की सबसे भारी बाइक माना जा रहा है, क्योंकि इसका वजन 241 किलोग्राम है।

  • इसके हेड और साइड पैनल का डिजाइन थोड़ा नया है और मैट ब्लैक कलर का है।

  • इसमें मल्टी-प्लेट क्लच के साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं।

  • बाइक पूरी तरह से फुट-फॉरवर्ड फुट कंट्रोल, लो स्कैलप्ड सीट और वाइड पुल-बैक हैंडलबार्स के साथ आती है।

  • कंपनी ने इस बाइक को फ्लैगशिप मॉडल के तौर पर पेश किया है।

  • आकर्षक अलॉय व्हील्स के साथ ही ट्युबलेस टायर और ट्रिपर नेविगेशन पॉड दिया गया है।

  • इस बाइक की स्टील ट्यूबलर स्पाइन फ्रेम चेसिस पूरी तरह से नए रखे गए है।

  • बाइक के फ्रंट में 43mm अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है।

  • ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील में 320mm डिस्क और पीछे की ओर 300mm डिस्क कंट्रोल दिया गया है। यह ब्रेकिंग सिस्टम डुअल चैनल ABS सिस्टम के साथ आएगा।

  • Super Meteor 650 की लंबाई 2,260 एमएम, चौड़ाई - 890 एमएम, उंचाई - 1155 एमएम, सीट की उंचाई - 740 एमएम और इसका कुल वजन 241 किलोग्राम है।

  • बाइक में आपको 1,500 एमएम का व्हीलबेस और 135 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

  • इस बाइक को लांग टूर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, इसलिए इसमें 15.7 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है।

  • कंपनी ने यह बाइक 7 अलग-अलग कलर्स जैसे - एस्ट्रल वैरिएंट ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में मिल रहा है। जबकि, इंटरस्टेलर वैरिएंट में ग्रीन और ग्रे कलर ऑप्शन दिया गया है। तीसरे सेलेस्टियल वैरिएंट को रेड और ब्लू कलर में उतारा गया है।

Super Meteor 650 की बुकिंग और डिलीवरी :

Super Meteor 650 के तीसरे मॉडल को 650cc प्लेटफॉर्म पर बेस्ड बनाया गया है। इसमें इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 वाला ही 648cc पैरेलल-ट्विन 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। यह बाइक 7,250 rpm पर अधिकतम 47ps की पावर और 5,650 rpm पर 52 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक के इंजन को स्लिपर क्लच असिस्ट 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। यदि आप Super Meteor 650 की बुकिंग करना चाहते हैं तो जान लें, कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इस बाइक की डिलीवरी 1 फरवरी से शुरू कर देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com