टाटा मोटर्स की पहली ईलेक्ट्रिक SUV भारत में लांच

टाटा मोटर्स की भारत में अपनी पहली ईलेक्ट्रिक SUV Nexon EV लांच की। हालांकि, कंपनी ने पिछले साल इस कार को मुंबई के एक इवेंट में पेश किया था। एक नजर डालें, कीमत और फीचर्स पर...
Nexon EV SUV launched in India
Nexon EV SUV launched in IndiaSocial Media

हाइलाइट्स :

  • टाटा मोटर्स की नई ईलेक्ट्रिक SUV Nexon EV भारत में लांच

  • टाटा मोटर्स ने पहली बार मुंबई में पेश की थी यह SUV

  • Nexon EV है टाटा मोटर्स की पहली ईलेक्ट्रिक SUV

  • कंपनी ने इस SUV के तीन वेरिएंट किये लांच

राज एक्सप्रेस। भारत की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज अर्थात 28 जनवरी को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV लांच कर दी है। जिसे कंपनी ने Nexon EV नाम से लांच किया है। यह नई कार कंपनी के कॉम्पैक्ट SUV मॉडल Nexon का ही ईलेक्ट्रिक वेरिएंट है। कंपनी ने पहली बार इस SUV को मुंबई के एक इवेंट में पेश किया था। कंपनी ने तब इस कार की लांचिंग से जुड़ी सूचना दी थी।

Nexon EV के फीचर्स :

  • Nexon EV एक आकर्षक लुक वाली इलेक्ट्रिक कार है, यह अपने आप में ही इस कार की सबसे बड़ी क्वालिटी है।

  • इस कार में नई Ziptron टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है।

  • यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 4.6 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाई जा सकती है।

  • इस नई इलेक्ट्रिक SUV में ह्यूमनिटी लाइन ग्रिल, प्रोजेक्टर लाइट्स के साथ शार्प हेडलैम्प्स और एलईडी डीआरएल, कार में चौड़ा एयरडैम, क्रोम बेजल्स के साथ फॉग लैम्प, नए अलॉय वील्ज और टर्न इंडिकेटर्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • तीनों ही वेरिएंट में सिक्यॉरिटी के लिहाज से स्टैटिस्टिक्स, रिमोट ऐक्सेस, सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Nexon EV की बैटरी :

इस कार में 30.2 kWh लिथियम-आयन का बैटरी पैक दिया गया है। जो 129PS का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसका बैटरी पैक कार के फ्लोर के नीचे दिया है। यह कर एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है। वहीं इस कार को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने में मात्र 9.9 सेकंड का समय लगता है। यदि इसकी बैटरी को स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से चार्ज किया जाये तो यह मात्र 8 घंटे में 20 से 100 पर्सेंट तक चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा यदि इसे फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाये तो, यह मात्र 60 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाएगी।

Nexon EV की कीमत और मुकाबला :

टाटा कंपनी ने इस कार की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत लगभग 13.99 लाख रुपये रखी है। इसके अलावा कंपनी ने Tata Nexon Electric कार के तीन-तीन वेरियंट lanch किये हैं, जिनके नाम XM, XZ+ और XZ+ LUX हैं। कंपनी ने इनके वेरिएंट के हिसाब से कीमतों में भी थोड़ा-थोड़ा अंतर रखा है। भारतीय बाजार में जब यह सड़कों पर दौड़ेगी तो इसका मुकाबला MG Motor की ZS EV और Hyundai की कोना इलेक्ट्रिक SUV से होगा।

Nexon EV के वेरिएंट्स की कीमतें :

  • XM की कीमत 13.99 लाख रुपये

  • XZ+ की कीमत 14.99 लाख रुपये

  • XZ+ LUX कीमत 15.99 लाख रुपये

Nexon EV के कुल वेरिएंट्स :

कंपनी ने अपनी पहली SUV Nexon EV को तीन वेरिएंट XM, XZ+ और XZ+ LUX में पेश किया है। जिनकी अलग-अलग खासियत है।

XM वेरिएंट :

कंपनी ने इसके XM वेरिएंट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मोटर के लिए ड्राइव मोड्स, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट जैसे शानदार फीचर्स उपलब्ध हैं।

XZ+ वेरिएंट :

इसके XZ+ वेरिएंट में डुअल टोन कलर ऑप्शंस, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर कैमरा और लेदर-रैप्ड स्टियरिंग उपलब्ध है।

टॉप मॉडल XZ+ LUXवेरिएंट :

XZ+ LUX इस कार के टॉप मॉडल है और इन वेरिएंट में अन्य सभी मॉडल्स के फीचर्स तो दिए ही गए हैं साथ में अलग से सनरूफ, leatherette सीट्स, ऑटोमैटिक वाइपर और हेडलाइट्स फीचर्स दिए गए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co