टाटा मोटर्स ने दी अगले 2 सालों में लांच होने वाली कारों की जानकारी

भारत की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) आने वाले सालों में ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी एक नई SUV ग्रैविटस और सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार लांच करेगी।
Tata Motors
Tata MotorsSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) आने वाले सालों में ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी एक नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार लांच करेगी। हालांकि, कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडरस्ट्री पूरी तरह से रुक गई है। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हो रहा है और न कोई काम हो रहा है। टाटा मोटर्स ने लॉकडाउन के दौरान अपनी नई कार से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक की। फिलहाल कंपनी ने इसके नाम से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसे कोड नाम Tata Goshaq दिया है।

सब-कॉम्पैक्ट सिडैन की खूबियां :'

  • यह नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन मार्केट में लांच होने के बाद मारुती सुजुकी की Dzire और Honda Amaze जैसी कारों को सीधी टक्कर देगी।

  • कंपनी की नई कार कंपनी के ALFA प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। बता दें, ALFA प्लैटफॉर्म में ऐजल, लाइट, फ्लेक्सिबल और अडवांस्ड को शामिल किया गया है। इसके अलावा टाटा कंपनी भी अपनी में प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज और आने वाली माइक्रो एसयूवी HBX में प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कर चुकी है।

  • इस नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन में अल्ट्रॉज वाले इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इस नई कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन होने की उम्मीद है।

  • कार में मैन्युअल और ऑटोमैटिक, दोनों गियरबॉक्स जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे।

नोट : कंपनी की नई Tata Goshaq कोड नाम वाली कार नेक्स्ट-जेनरेशन टाटा टिगोर हो सकती है, या कंपनी कोई नई कार भी हो सकती है, जो टाटा टिगोर को रिप्लेस कर सके।

कब होगी लांच :

टाटा मोटर्स अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार को साल 2022 तक लॉन्च कर सकती है। साथ ही कंपनी अपनी इस छोटी सिडैन को साल 2022 में होने वाले ऑटो एक्सपो शोकेस करेगी।

SUV ग्रैविटस (Gravitas) के लांच की तैयारी :

फिलहाल, टाटा मोटर्स कंपनी अपनी फरवरी में आयोजित किए गए ऑटो एक्सपो शो में पेश की गई अपनी 7-सीटर एसयूवी ग्रैविटस को लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है। मार्केट में आने के बाद यह कार टाटा मोटर्स की नई SUV MG हेक्टर प्लस और महिंद्रा SUV 500 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। कंपनी इस कार में 170bhp पावर वाला 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। कंपनी यह कार साल 2021 की शुरुआत में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च करेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com