Hero Electric लेकर आई है देश का पहला तीन पहिये वाला स्कूटर AE-3

यदि आप 2 पहिये वाला स्कूटर चला-चला कर बोर हो गए हो तो, हो सकती है यह खबर आपके काम की। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी Hero Electric लेकर आई है अपना नया 3 पहिये वाला AE-3 इलेक्ट्रिक स्कूटर।
Three-Wheeler Scooter Hero Electric AE-3
Three-Wheeler Scooter Hero Electric AE-3Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • Hero Electric भारतीय बाजार में लेकर आई है यूनीक कॉन्सेप्ट

  • देश का पहला तीन पहिये वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर AE-3

  • कंपनी ने Auto Expo 2020 में पेश किया AE-3 इलेक्ट्रिक स्कूटर

  • AE-3 की कीमत लगभग 1.5 से 2 लाख रुपये आसपास होने की उम्मीद

राज एक्सप्रेस। आपने हमेशा टू-व्हील वाला स्कूटर ही देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी तीन पहिये वाला स्कूटर देखा है, यदि नहीं तो आप जल्द ही देख सकेंगे क्योंकि, इलेक्ट्रिक व्हीलर बनाने वाली कंपनी Hero Electric इस साल Auto Expo 2020 में है अपने तीन पहिये वाले स्कूटर के साथ। इस साल वाहन कंपनियों ने ज्यादातर इलेक्ट्रिक व्हीलर्स की ही पेशकश की है। इस मोटर शो में यह पहला तीन पहिये वाला स्कूटर देश का पहला स्कूटर होगा। जो तिपहिया होने के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन भी होगा। कंपनी इसको Hero Electric AE-3 नाम के से पेश करने जा रही है। इसमें कुछ फीचर्स काफी अलग होंगे। इलेक्ट्रिक ट्राइक में कई लेटेस्ट फीचर और बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगा। आइए आपको हीरो के इस तीन पहिये वाले स्कूटर के बारे में डीटेल में बताते हैं।

Hero Electric AE-3 के फीचर्स :

  • Hero Electric AE-3 में कंपनी ने लेटेस्ट फीचर ऐड किये है।

  • इस तीन पहिये वाले स्कूटर का वजन 140 किलोग्राम है।

  • इस स्कूटर की खास बात यह है कि, इसमें थ्री-व्हील दिए गए हैं जो, इसको अन्य स्कूटर्स से अलग बनाते हैं।

  • AE-3 की परफॉर्मेंस नार्मल टू-पहिया वाहन की तुलना में ज्यादा अच्छी है।

  • यदि इसकी मोटर की बात की जाये तो इसमें, 3.0kW का मोटर और 48V/2.4kWh लीथियम-आयन बैटरी सिस्टम दिया गया है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बताते चलें कि, इसे एक बार फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है।

  • AE-3 को राइडर्स 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चला सकते हैं।

  • कंपनी ने अपनी अन्य गाड़ियों की तरह ही इसका ट्राइक भी सेल्फ-स्टैंडिंग स्टेबिलिटी फीचर से लैस रखा है। इसी के चलते इसमें 'जाइरोस्कोप' दिया गया है।

  • थ्री-वीलर AE-3 में 'ऑटो बैलेंस पार्क' स्विच दिया गया है, जिसकी मदद से पार्किंग के समय पार्क करते समय यह स्वयं ही बैलेंस बना लेता है।

  • कंपनी ने AE-3 में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सिस्टम ऐड किया है। जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, GPS, रियल टाइम ट्रैकिंग और जियो-फेंसिंग जैसी फेसिलिटी मिलती हैं।

  • AE-3 में मोबाइल चार्जर और वॉक असिस्ट जैसे छोटे-मोटे लेकिन खास फीचर भी दिए गए हैं।

  • इस स्कूटर के फ्रंट में दो डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है।

Hero Electric AE-3 की कीमत :

Hero Electric कंपनी ने इसे थ्री-व्हील का बनाने के साथ ही इसमें कई खास फीचर्स भी ऐड किये हैं। इन्हीं फीचर्स के चलते इसकी कीमत लगभग 1.5 से 2 लाख रुपये आसपास हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट तौर पर इसकी कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। भारतीय बाजार में आने के बाद यह हर स्कूटर को टक्कर देगी, क्योंकि, इसे भारतीय बाजार में फ़िलहाल कोई दूसरा थ्री-व्हील स्कूटर नहीं है और ग्राहकों को यह यह तीन पहिये वाला स्कूटर यूनीक कॉन्सेप्ट लगेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com